संतों ने की मौलानाओं के खिलाफ क्रॉस FIR की मांग

# ## National

(www.arya-tv.com) हरिद्वार धर्म संसद हेट स्पीच मामले के आरोपी संतों ने थाने पहुंचकर क्रॉस FIR दर्ज किए जाने की मांग की है। पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपते वक्त पूजा शकुन पांडे उर्फ ​साध्वी अन्नपूर्णा पुलिस अधिकारी को शिकायत पत्र देते हुईकहा हैं कि, ‘आपको संदेश देना चाहिए कि आप पक्षपाती नहीं हैं’ जिसके जवाब में यति नरसिंहानंद कोतवात के लिए ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि, ‘ये लड़का हमारी तरफ होगा’ इसके साथ ही मौके पर मौजूद सभी लोग जोर से ठहाका लगाते हैं।

मौलानाओं के खिलाफ क्रॉस FIR की मांग
हरिद्वार धर्म संसद में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी उर्फ वसीम रिजवी समेत दो संतों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी के जवाब में साधु-संतों ने उन मौलानाओं के खिलाफ क्रॉस FIR दर्ज किए जाने की मांग की है, जिन्होंने धर्म संसद में भड़काऊ भाषण दिए जाने के खिलाफ आवाज उठाई थी।

 ‘हिंदू राष्‍ट्र’ के लिए संघर्ष करने का आह्वान
धर्म संसद के आयोजनकर्ता हिंदू रक्षा सेना के प्रबोधानंद गिरी का कहना है कि, उन्हें किसी बात का कोई पछतावा नहीं हैं। धर्म संसद को लेकर उठ रहे सवालों के जबाव में उन्होंने ये बात कही। धर्म संसद में वक्‍ताओं ने मुसलमानों के खिलाफ हिंसा की पैरवी की और ‘हिंदू राष्‍ट्र’ के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। धर्म संसद में कई महामंडलेश्वर महंत शिरकत करने पहुंचे थे।

 तीन दिवसीय धर्म संसद का आयोजन
हरिद्वार के वेद निकेतन धाम में 17 से 19 दिसंबर तक तीन दिवसीय धर्म संसद का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में साधु-संतों ने मुसलमानों के लेकर भड़काऊ भाषण दिया। सोशल मीडिया पर संतों को उन्मादी भाषण वायरल होने के बाद हंगामा मच गया। इस धर्म संसद में पांच सौ के आसपास महामंडलेश्वर महंत, करीब एक हजार अन्य संत मौजूद थे।