मेरी CBI जांच करा लीजिए योगी जी, पुलिस गलत कर रही है- इरफान सोलंकी

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर के सपा विधायक इरफान सोलंकी ने शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के आवास पर सरेंडर कर दिया। साथ में उनके भाई रिजवान भी मौजूद थे। शाम को पुलिस ने दोनों को विशेष न्यायाधीश MP-MLA आलोक यादव की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने इरफान और रिजवान की जमानत अर्जी खारिज करते हुए उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

उधर, इरफान सोलंकी के जेल जाने के बाद एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह कह रहे हैं, ”मेरी CBI जांच करा लीजिए योगी जी। जिससे हकीकत सामने आ जाए। आप प्रदेश के मुखिया हैं। आपने उस महिला की बात सुनी और जांच के आदेश दिए, लेकिन जांच गलत हो रही है। मेरी भी बात सुन लीजिए।” ये वीडियो सरेंडर करने से पहले का बताया जा रहा है।

जेल जाने से पहले शूट किया था वीडियो
इरफान ने आगे कहा, ”अब तक 25 दिनों में कोई भी ऐसा साक्ष्य सामने नहीं आया है, जिससे साबित हो सके कि मैंने घर फूंका है। मैं अपनी और कानपुर जनता से कहना चाहूंगा कि क्या आपको लगता है कि आपका विधायक इतना गंदा काम कर सकता है। लोग सामने आएं और कमिश्नर से कहें कि विधायक को किस आधार पर जेल भेजा है। कम से कम चीजें सामने आ सकें। मेरे बीवी, बच्चे और मां परेशान हो रहे हैं। आप सब मेरे लिए नहीं, मेरे परिवार के लिए दुआ कीजिए। मेरे लिए दुआ कीजिए कि सच सामने आए।”

जब अग्निकांड हुआ तो मैं अपने ऑफिस में था
इरफान सोलंकी ने कहा, ”जिस प्लॉट की बात हो रही है, वो मेरे घर के बगल में नहीं है। प्लॉट घर से 600 मीटर दूर है। मैं रोज शाम को 6 से रात 10 बजे तक अपने रिजवी रोड वाले ऑफिस में बैठता हूं। बीते 14-15 सालों से रिजवी रोड वाले कार्यालय पर बैठता हूं। कानपुर की जनता को भी यह बात मालूम है। जिस दिन यह कांड हुआ है मैं रिजवी रोड वाले ऑफिस में बैठा हुआ था।”

सांसद ने मेरी पत्नी पर वालिद वादा हाथ रखा
इरफान ने आगे कहा, ”मैं सबसे पहले अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेरी मदद को आए 13 विधायकों का शुक्रिया अदा करता हूं। मैं सांसद सत्यदेव पचौरी का भी शुक्रिया अदा करता हूं। मेरे परिवार के लिए टाइम निकाला और मेरी बेगम, बच्चों और अम्मी से मुलाकात की। मेरी बेगम के सिर पर उन्होंने वालिद वाला हाथ रखा।”