सरकारी कार्यालयों में बाबा साहेब की तस्वीर लगाना अनिवार्य

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम और डॉक्टर अंबेडकर स्मारक एवं संस्कृति केंद्र के अध्यक्ष डॉ लालजी प्रसाद निर्मल वाराणसी पहुंचे। डॉ लालजी प्रसाद ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी सरकारी कार्यालयों में डा. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। आने वाले 14 अप्रैल को बाबा साहेब की जयंती ग्राम स्तर पर भी मनाए जाने का निर्णय किया गया है।

28 गांव को अंबेडकर उत्सव धाम के रूप में किया जायेगा विकसित

प्रेस बात करते हुए डॉ लालजी प्रसाद ने कहा कि संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर को सम्मान देने के लिए केंद्र सरकार ने बड़े निर्णय लिए हैं। उत्तर प्रदेश में 10,358 अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसमें वाराणसी के कुल 28 गांव चयनित किए गए हैं। इन गांवों को अंबेडकर उत्सव धाम के रूप में विकसित किया जाएगा। इन गांव में 25 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जाएगा।

अंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र का हो रहा निर्माण

डॉ लालजी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा साहेब को सम्मान देने के लिए लखनऊ में अंबेडकर स्मारक और सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण करवा रहे हैं। यह केंद्र बाबा साहेब के विचारों पर आधारित होगा, जिसमें संग्रहालय के माध्यम से बाबा साहेब के व्यक्तित्व को प्रदर्शित किया जाएगा। पुस्तकों का यहां प्रकाशन होगा। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सेमिनार करवाए जाएंगे। भव्य ऑडिटोरियम बनेगा।