रूस ने एक और वैक्सीन को दी मंजूरी, पर चौका देने वाली है यह खबर

# ## Health /Sanitation International

 पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी महानगर प्रभारी ने जानिए क्या कहा अपनी बैठक में

मॉस्को।(www.arya-tv.com) कोरोना काल में खुशी की खबर देने वाला रूस पहला देश था क्योंकि रूस में सबसे पहला कोविड 19 वैक्सीनेशन की शुरूआत हुई थी। इसी के साथ रूस ने तीसरे कोरोना वायरस वैक्सीन को मंजूरी दे दी है। यह जानकारी प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तिन   ने स्थानीय टीवी चैनल पर दी।

अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको ने 21 मार्च तक पाबंदियां बढ़ाईं

हालांकि कोविवैक नामक इस वैक्सीन के शॉट का क्लिनिकल ट्रायल अब शुरू होने वाला है। इस वैक्सीन का उत्पादन चुमाकोव सेंटर  की ओर से किया गया। रूस ने पहले ही दो कोविड वैक्सीन को मंजूरी दी है जिसमें स्पुतनिक V शॉट भी शामिल है।

स्पुतनिक वैक्सीन को मॉस्को के गामालेया इंस्टीट्यूट में विकसित किया गया। शुरुआत में इस वैक्सीन को लेकर पश्चिमी देशों में विवाद छिड़ गया था लेकिन वैक्सीनेशन की प्रक्रिया आरंभ होने के बाद इसके परिणामों ने सबको शांत करा दिया।

आगरा में बैंक लूट कर चुनौती देने वाला बदमाश मुकेश ठाकुर हुआ फरार, दो राज्यों की पुलिस फेल

स्पुतनिक V को अगस्त माह में मंजूरी दी गई और इसके लिए अंतिम चरण के ट्रायल की शुरुआत सितंबर माह में की गई। दिसंबर में रूस ने व्यापक तौर पर वैक्सीनेशन की शुरुआत कर दी।