सामाजिक सेवार्थ संस्था ‘रूबरू एक्सप्रेस’ ने गरीब बच्चों को बांटा दिवाली गिफ्ट

Lucknow

लखनऊ। दीपोत्सव के शुभ अवसर पर धनतेरस की पूर्व संध्या पर लखनऊ यूनिवर्सिटी नवीन परिसर के नजदीक सीतापुर रेलवे लाइन से लगी गरीब बस्ती में सामाजिक संस्था रूबरू एक्सप्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे।कार्यकर्ताओं ने गरीब बच्चों को खील-बतासे ,मीठे खिलोने, मोमबत्ती, बिस्किट नमकीन के पैकेट वितरित किये। महिलाओं और बच्चों से आत्मीयता के साथ घुलमिल कर परिचय किया, बच्चों से कविताएं सुनी,उन्हें स्वच्छता के बारे में बताया गणित के पहाड़े सुने ,महिलाओं को मासिक स्वच्छता के बारे में बताया। आगे के शिक्षा और संस्कार कार्यक्रम के लिए सभी बच्चों के नाम रजिस्टर्ड किये।

इस रूबरू खुशियों के कार्य में संस्था के संरक्षक-राजीव जी,महेश जी, मुकेश जी , कपिल जी के साथ संस्था अध्यक्ष -कल्पना, उपाध्यक्ष-सविता,कोषाध्यक्ष-मधुलिका, सचिव-अलका और मुख्य सलाहकार-निर्मल जी, किरण जी ने महती भूमिका निभाई।किरण जी ने बस्ती की सबसे बुजुर्ग महिला को वस्त्र भी प्रदान किये। साथ ही पारिवारिक सदस्य सहयोग के लिए साथ थे।

कैमरे में इन पलों को कैद किया कृति ने।अंत में बस्ती के बच्चों ने उल्लास पूर्वक हैप्पी दिवाली बोल कर खुशी जाहिर की।