वेस्टइंडीज के साथ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा नहीं देंगे इन तीन खिलाड़ियों को मौका

Game

(www.arya-tv.com) टीम इंडिया के पास 2023 विश्व कप के लिए अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने के लिए समय नहीं बचा है। विंडीज दौरे से ही उसका काउंटडाउन शुरू हो जाएगा। इस दौरे पर भारतीय टीम अपने कुछ खास प्लेयर्स के बगैर उतरेगी, जिनका वर्ल्ड कप में खेलना लगभग पक्का है। उसमें केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं। इसके बावजूद भारतीय टीम कम से कम उन प्लेयर्स का चुनाव करना चाहेगी जो उसे विश्व विजेता बना सकें। बड़े नामों के बीच शामिल कुछ युवा स्टार प्लेयर्स भी शामिल हैं, हालांकि माना जा रहा है कि शायद ही उन्हें प्लेइंग-11 में मौका मिले।

मुकेश कुमार
मुकेश कुमार की लाल गेंद की योग्यता पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन उन्होंने भारत की सीमित ओवरों की टीम में चुने जाने लायक कुछ खास नहीं किया है। उन्होंने केवल 24 लिस्ट-ए मैच खेले हैं, जिसमें 37.46 की औसत और 5.1 की इकॉनमी रेट से 26 विकेट लिए हैं। यहां सबसे बड़ा सवाल है कि विंडीज के खिलाफ वनडे के लिए इस तेज गेंदबाज को क्यों चुना गया है? जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और शार्दुल ठाकुर हैं तो 29 वर्षीय मुकेश के लिए शायद ही मौका मिले।

युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल ने 2023 में दो वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 17.2 ओवर में 101 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके विपरीत उनके स्पिन साथी कुलदीप यादव ने 5.42 की इकॉनमी रेट बनाए रखते हुए 8 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। यह देखना स्पष्ट है कि इस समय कौन सा स्पिनर सबसे आगे है और वेस्टइंडीज के खिलाफ इसमें बहुत अधिक बदलाव की संभावना नहीं है। भारत अंतिम एकादश में दोनों कलाई के स्पिनरों को खिलाने की स्थिति में भी नहीं है, क्योंकि इससे निचले क्रम में उनके पास बमुश्किल कोई बल्लेबाजी कवर बचेगा। कुलदीप, चहल से कई गुना बेहतर हैं, जिनकी फॉर्म हाल के वर्षों में काफी गिर गई है।

रुतुराज गायकवाड़
रुतुराज गायकवाड़ का सर्वश्रेष्ठ प्रारूप यकीनन 50-50 ओवर वाला है और वह टीम का हिस्सा भी हैं। हालांकि, वर्तमान टीम में बड़े नामों के रहने की वजह से उन्हें ड्रिंक्स ही ले जाते देखा जा सकता है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल सलामी जोड़ी हैं, जबकि विराट कोहली नंबर 3 पर हैं। सूर्यकुमार यादव फेल हो रहे हैं, इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट उन्हें तैयार करना चाहती है। किशन या संजू सैमसन में से कोई एक विकेटकीपर होगा। इसके बाद ऑलराउंडर रहेंगे। ऐसे में रुतुराज गायकवाड़ को मध्य क्रम में भी कोई जगह नहीं मिलेगी।

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान) , शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार।