आज से 11 तक चलेगा सड़क सुरक्षा सप्ताह

Lucknow UP

लखनऊ।(www.arya-tv.com) बीते कई बार की तरह इस सप्ताह भी परिवहन विभाग की देखरेख में पांच से 11 अक्टूबर तक सात दिवसीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि यह द्वितीय सड़क सुरक्षा सप्ताह है जिसके अन्तर्गत राजधानी सहित सभी प्रमुख जनपदों में रोड सेफ्टी से जुडे विषयों को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

विभागीय जानकारी के मुताबिक इस बार का सड़क सुरक्षा सप्ताह कुछ अलग तरह से आयोजित किया जायेगा जिसमें टोल प्लाजा कर्मी, पेट्रोल पंप कर्मी और व्यवसायिक चालकों की भी पूरी सहभागिता सुनिश्चित होगी। वहीं राजधानी की बात करें तो पांच अक्टूबर सोमवार को लखनऊ नगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थानों जैसे-1090 चौराहा, कालीदास मार्ग चौराहा व पॉलीटेक्निक चौराहा सहित अन्य प्रमुख चौक-चौराहों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित होर्डिंग, बैनर व पोस्टर लगाये जायेेंगे। इसी कड़ी में ट्रांसपोर्टनगर आरटीओ कार्यालय और सेफ लाइव फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में ऑनलाइन

 टिरेनिंग प्रोग्राम का भी आयोजन किया जायेगा। इसके तहत सड़क से लेकर हाईवे रूट पर वाहन चालकों से सबसे पहले रूबरू होने वाले संस्थाओं जैसे-टोल प्लाजा व पेट्रोल पंपों पर तैनात कर्मियों को टज ऑनलाइन तरीके से सड़क सुरक्षा से जुडेÞ नियमों की जानकारी दी जायेगी। साथ ही यह भी बताया जायेगा कि वो किस प्रकार वाहन चालक की दुर्घटना के दौरान त्वरित रूप से मदद कर सकते हैं।