रिवर साइड पावर हाउस बनेगा पिकनिक स्पॉट:चिमनी को फसाड लाइटिंग कर सजाया गया

# ## Kanpur Zone

(www.arya-tv.com)  वीआईपी रोड स्थित रिवर साइड पावर हाउस को पिकनिक स्पॉट के रूप में डेवलप किया जाएगा। यहां 70 साल पुरानी चिमनी को फसाड लाइटिंग कर सजाया गया है। यहां कैफे के साथ ही लोगों को घूमने के लिए अच्छा स्पॉट बनाया जाएगा। इसको लेकर गुरुवार को नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन और केस्को एमडी सैमुअल पॉल एन ने निरीक्षण किया।

केस्को की अनुमति के बाद खुलेगा
नगर आयुक्त और केस्को एमडी के ज्वाइंट निरीक्षण में तय किया गया कि केस्को भी अपने स्तर से परीक्षण कराएगा, इसके बाद एनओसी जारी की जाएगी। केस्को की अनुमति के बाद पिकनिक स्पॉट के रूप में रिवर साइड पावर हाउस को डेवलप किया जाएगा।

पुराने स्ट्रक्चर को तोड़ा जाएगा
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कार्यस्थल में प्रयुक्त भूमि के केस्को को दिए जाने वाले किराये का निर्धारण नगर निगम कानपुर के मुख्य कर निर्धारण अधिकारी द्वारा वर्तमान दरों पर किए जाए। केस्को एमडी ने निर्देश दिए कि जो पुराना जर्जर भाग कार्यस्थल पर स्थित है उसे ध्वस्त किया जाएगा।

चिमनी के स्ट्रेंथ की जांच होगी
नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि चिमनी पर जो फसाड लाइटिंग का कार्य किया गया है, उसके स्ट्रक्चरल स्ट्रेंथ व चिमनी भविष्य में कितने समय तक रहेगी, इसकी जांच कराई जाए। आईआईटी या एचबीटीयू से जांच कराने के निर्देश नगर आयुक्त ने दिए हैं।