राजधानी लखनऊ मे ऋषिकुल योगपीठ कार्यालय का हुआ उदघाटन योग कक्षाओं का हुआ शुभारम्भ 

Lucknow
  • राजधानी लखनऊ मे ऋषिकुल योगपीठ कार्यालय का हुआ उदघाटन योग कक्षाओं का हुआ शुभारम्भ

आज लखनऊ के आशियाना क्षेत्र मे एल्डिको पायनियर मांटेसरी स्कूल के पास ऋषिकुल योगपीठ कार्यालय का उद्घाटन हुआ तथा योग कक्षाओं का शुभारम्भ हुआ। उदघाटन सत्र मे दिनेश दुबे  उद्योग एवं व्यापार मंत्री ने फीता काटकर शुभारम्भ किया। ऋषिकुल योगपीठ के संस्थापक देवनाथ शुक्ला ने माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया। इस अवसर पर ऋषिकुल योगपीठ मे योग शिक्षक के पद पर तैनात एवं योगासन स्पोर्ट फेडरेशन ऑफ भारत के स्टेट कोर्डिटर योगाचार्य पं नवीन, योग शिक्षिका कॉलिंदी पाल, नेचुरोपैथी चिकित्सक डॉ. शिखा गुप्ता, के. डी. मिश्रा, योगासन फेडरेशन ऑफ भारत के स्टेट सेक्रेटरी अजीत कुमार,ज्वाइंट सेक्रेटरी सुरेश कुमार वर्मा,ज्वाइंट सेक्रेटरी सोनू रावत, जिला सेक्रेटरी दिनेश साहू, जिला कॉर्डिंनेटर दिवेश मौर्या तथा सभी गणमान्य जन उपस्थित रहे। योगाचार्य पं नवीन ने जानकारी देते हुए बताया की ऋषिकुल योगपीठ द्वारा खोले गये योग केंद्र मे योग प्राणायाम के अतिरिक्त महिलाओ मे बढ़ते मोटापे के लिए जुम्बा और ऐरोबिक्स भी कराया जाएगा। इसके आलावा तनाव प्रबंधन के लिए योग निद्रा, मन की एकाग्रता के लिए त्राटक, सुगर, थायराइड, बी. पी. जैसी बीमारियों के लिए योग बच्चों और युवाओं के लिए पॉवर योग तथा एडवांस योग भी सिखाया जाएगा।