आर्मी टैंक की सवारी, हाथों में राइफल लेकर साधा निशाना, योगी का निराला अंदाज देख लीजिए

# ## Lucknow

(www.arya-tv.com) यूपी की राजधानी लखनऊ में सेना दिवस के तहत तीन दिवसीय ‘नो योर आर्मी’ फेस्टिवल का आयोजन हुआ। शुक्रवार को छावनी स्थित सूर्या खेल परिसर-1 में इस फेस्टिवल का आगाज हुआ।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ इस फेस्टिवल का आगाज करने पहुंचे। इस मौके पर वह टैंक पर सवार नजर आए। साथ ही राइफल से निशाना साधते भी दिखे।

​बिना टिकट एंट्री की व्‍यवस्‍था

फेस्टिवल में बिना टिकट एंट्री की व्यवस्था की गई है। इस दौरान भारतीय सेना के अत्याधुनिक उपकरण और हथियार प्रदर्शित किए गए।15 जनवरी को 76वीं सेना दिवस परेड

फेस्टिवल 5 से 7 जनवरी तक सुबह 10 से शाम 4 बजे तक चलेगा। 15 जनवरी को लखनऊ छावनी में 11 गोरखा राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर में 76वीं सेना दिवस परेड आयोजित होगी।इसी दिन एक सैन्य और कॉमबैट प्रदर्शन ‘शौर्य संध्या’ भी प्रदर्शित की जाएगी। योगी ने सेना को दी बधाई।

तस्‍वीरों को सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए सीएम योगी ने लिखा है- इस समारोह के माध्यम से हमारे युवाओं को भारतीय सेना को जानने और उनके शौर्य व पराक्रम से साक्षात्कार का अवसर प्राप्त होगा। इस समारोह के लिए भारतीय सेना को हृदय से बधाई!