LU एडमिशन प्रक्रिया:जारी हुए बीएससी बायो व मैथ्स के एंट्रेंस एग्जाम के नतीजे

# ## Education

(www.arya-tv.com)लखनऊ विश्वविद्यालय ने स्नातक के दो पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आनलाइन काउंसिलिंग के आधार पर हुई च्वाइस फिलिंग के नतीजे सोमवार शाम को जारी कर दिए। इनमें NEP के अंतर्गत बीएससी मैथ्स चार वर्षीय कोर्स और बीएससी बायो विषय शामिल हैं।

14 अक्टूबर तक भरे फीस

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता डा. दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि अभ्यर्थी अपनी लाग इन आईडी का प्रयोग करके एलाटमेंट की जानकारी ले सकते हैं। साथ ही उन्हें आनलाइन सीट कंफर्मेशन फीस 14 अक्टूबर तक जमा करनी होगी। अभ्यर्थी यदि अपग्रेडेशन चाहते हैं तो सीट कंफर्मेशन फीस जमा करने के साथ उन्हें अपग्रेड का चयन करना होगा। इस संबंध में लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर निर्देश भी अपलोड किए गए हैं।

पीएचडी प्रवेश के लिए 15 अक्टूबर तक जमा करनी होगी फीस

लखनऊ विश्वविद्यालय में फुल टाइम पीएचडी दाखिले के लिए जिन विषयों के नतीजे जारी किए जा चुके हैं, उन अभ्यर्थियों को अपनी लाग इन आईडी के माध्यम से 15 अक्टूबर तक फीस जमा करके सीट कंफर्मेशन करना होगा। इस बाबत सोमवार शाम को प्रवेश समन्वयक प्रो. पंकज माथुर ने निर्देश जारी किए। वही NEP यानी नई शिक्षा नीति के अंतर्गत शुरू किए गए चार वर्षीय बीए पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए चयनित अभ्यर्थियों को 12 अक्टूबर तक फीस जमा करने का मौका दिया है। अभ्यर्थी अपनी लाग इन आईडी पर अलॉटमेंट की जानकारी देखकर फीस जमाकर सीट कन्फर्म कर सकते हैं। अभी तक 11 अक्टूबर तक मौका दिया गया था।

LU में हुआ रक्तदान

लखनऊ विश्वविद्यालय के विधिक सहायता केंद्र ने नवीन परिसर में ब्लड कनेक्ट फाउंडेशन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण और केजीएमयू के सहयोग से सोमवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के बैनर तले हुए इस शिविर का उद्घाटन सुबह 11:20 बजे विश्वविद्यालय के विधि संकाय के एचओडी प्रोफेसर सीपी सिंह ने किया। रक्तदान में विधि संकाय और प्रबंधन संकाय के शिक्षक भी शामिल हुए। इसमें 60 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान लोगों को रक्तदान प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। इस अवसर पर डा. अनुराग श्रीवास्तव, असिस्टेंट प्रो. राजीव राठी, डा. जितेंद्र कुमार सिंह, अजीत प्रताप सहित अन्य लोग मौजूद रहे।