ये है ‘दुनिया की सबसे डरावनी आवाज’, फिर ईजाद की गई, सुनकर कांप रही रूह, लोग कहते हैं ‘मौत की सीटी’

# ## Environment

(www.arya-tv.com) क्या आपने कभी दुनिया की सबसे डरावनी आवाज सुनी है? वैज्ञानिकों ने हाल ही में दुनिया की सबसे भयानक आवाज को फिर से ईजाद किया है. इसे मौत की सीटी भी कहा जा रहा है. इसे सुनने वालों की रूह कांप जा रही है. क्योंकि इसकी आवाज में हजारों मौतों की गूंज सुनाई दे रही है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, यह प्राचीन एज़्टेक मौत की सीटी की आवाज है. इसका अविष्कार मेक्सिको में हुआ था.\डेशन के अनुसार, एज़्टेक मूल रूप से अमेरिकी लोग थे जिनका 16वीं शताब्दी की शुरुआत में उत्तरी मेक्सिको में वर्चस्व था. डेली मेल के मुताबिक, यह सीटी 1990 के दशक के दौरान मेक्सिको में एक कंकाल के साथ मिली थी. सीटी का आकार कंकाल की खोपड़ी जैसा था, हालांकि वैज्ञानिकों ने अब 3डी प्रिंटर से इसे नई तरह से बनाया है. ऐसा माना जाता है कि खोपड़ी के आकार की सीटी का इस्तेमाल एज़्टेक द्वारा पवन के देवता एहेकाटल के सम्मान में आयोजित समारोहों में किसी की बलि देने से पहले किया जाता होगा.

वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित डेथ व्हिसल को एक्शन लैब यूट्यूब चैनल पर दिखाया गया है. प्रस्तुतकर्ता जेम्स जे. ऑर्गिल ने कहा, “इसे दुनिया की सबसे डरावनी आवाज माना गया है. यह कोई इंसानी चीख नहीं है. मौत की सीटी की ध्वनि स्वाभाविक रूप से आपके दिल में डर पैदा कर सकती है.”1999 में मेक्सिको सिटी में एक एज़्टेक मंदिर की खुदाई के दौरान यह सीटी एक बिना सिर वाले कंकाल के हाथ में पाई गई थी. नए वीडियो में ऑर्गिल कहते हैं, ‘पुरातत्वविदों ने पहले सोचा कि यह किसी प्रकार का खिलौना होगा और उन्होंने इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचा. लेकिन 15 साल बाद किसी कारण से एक वैज्ञानिक ने इस पर बने छेद में फूंक मारी, जिसके बाद बेहद भयानक ध्वनि निकली. यह एक चौंकाने वाली खोज थी क्योंकि इसकी आवाज़ किसी चीखते हुए इंसान की तरह थी.’ हालांकि, मौत की सीटी कैसे बनी इस पर लोगों के कई अनुमान हैं लेकिन इसके पीछे का वैज्ञानिक कारण आज तक कोई नहीं जान पाया है.