हेल्थ एटीएम केंद्रों की उपयोगिता एवं गुणवत्ता की मांगी रिपोर्ट, मंडलायुक्त की अध्यक्षता में स्मार्ट सिटी लिमिटेड की 25वीं बोर्ड बैठक

# ## Lucknow

लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बोर्ड बैठक में मंडलायुक्त ने हेल्थ एटीएम केंद्रों के संचालन की प्रभावशीलता, उपयोगिता एवं रखरखाव की गुणवत्ता का मूल्यांकन कर विस्तृत रिपोर्ट तलब की। बैठक में स्मार्ट सिटी की विभिन्न परियोजनाओं एवं प्रस्तावों पर चर्चा की गई।

लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी लिमिटेड सभागार में सोमवार को लखनऊ स्मार्ट सिटी बोर्ड की 25वीं बोर्ड बैठक मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत की अध्यक्षता में हुई। नवनियुक्त अध्यक्ष के स्वागत के बाद पिछली बैठक की कार्यवृत्ति की पुष्टि और निर्णयों पर कार्यवाही की समीक्षा की गई। सीजी सिटी में प्रस्तावित दिव्यांग पार्क की स्थापना से संबंधित प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। इस संबंध में बोर्ड ने निर्णय लिया कि एक तकनीकी समिति गठित की जाएगी, जो परियोजना की तकनीकी समीक्षा कर अपनी अनुशंसा प्रस्तुत करेगी। तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत यह प्रस्ताव अंतिम स्वीकृति के लिए बोर्ड को भेजा जाएगा।

अध्यक्ष ने स्मार्ट सिटी परियोजनाओं से होने वाली आय पर चर्चा की। उन्होंने यूपी दर्शन पार्क, हैप्पीनेस पार्क, म्यूजिकल फाउंटेन, जनेश्वर मिश्र पार्क और अन्य परियोजनाओं की आय की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिया कि इन परियोजनाओं से नियमित आय में वृद्धि करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। बैठक में नगर आयुक्त एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव कुमार, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित कुमार, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती आरके मित्तल, मुख्य वित्त अधिकारी, महाप्रबंधक, कंपनी सचिव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं बोर्ड के सदस्य उपस्थित रहे।