रिलायंस जियो ने IPL के लिए नए प्लान किए लॉन्च, कंपनी के अब कुल 8 प्लान हुए

Technology
  • जियो क्रिकेट प्लान में डाटा के साथ डिज्नी+हॉटस्टार का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है
  • इस साल कोरोना की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग देश के बाहर यूएई में हो रही है

(www.arya-tv.com)रिलायंस जियो ने 19 सितंबर से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए नए क्रिकेट पैक लॉन्च किए हैं। कंपनी हर साल इस लीग से पहले क्रिकेट पैक लॉन्च करती है। इस साल कोरोना की वजह से ये लीग देश के बाहर यूएई में हो रही है। यानी लीग के लाइव मैच स्मार्टफोन, टैबलेट या फिर टीवी पर ही देखे जा सकते हैं।

जियो अपने क्रिकेट प्लान में डाटा के साथ डिज्नी+हॉटस्टार का एक साल का सब्सक्रिप्शन फ्री दे रही है। इन मैचों का लाइव टेलीकास्ट हॉटस्टार पर किया जाएगा। ऐसे में जियो यूजर्स के लिए क्रिकेट पैक, पैक विद वॉइस और डाटा एड ऑन पैक्स के तीन तरह के रिचार्ज लेकर आई है।

1. क्रिकेट पैक

इस डाटा पैक की कीमत 499 रुपए है। इसमें यूजर को डेली 1.5GB डाटा 4G की स्पीड से मिलेगा। प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है। हालांकि, इस प्लान में वॉइस और SMS की सुविधा नहीं मिलेगी। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी।

2. पैक विद वॉइस

इसके अंदर कंपनी ने 401 रुपए, 777 रुपए और 2599 रुपए के तीन प्लान लॉन्च किए हैं। ये सभी पैक्स वॉइस कॉलिंग के साथ आते हैं। आइए इन सभी पैक्स बारे में जानते हैं….

  • 401 रुपए वाले पैक में यूजर को डेली 3GB डाटा 4G की स्पीड से मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है। इसमें जियो टू जियो अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 1000 मिनट मिलेंगे। डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी। ग्राहक को 6GB डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी।
  • 777 रुपए वाले पैक में यूजर को डेली 1.5GB डाटा 4G की स्पीड से मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। इसमें जियो टू जियो अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 3000 मिनट मिलेंगे। डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी। ग्राहक को 5GB डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी।
  • 2599 रुपए वाले पैक में यूजर को डेली 2GB डाटा 4G की स्पीड से मिलेगा। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिन की है। इसमें जियो टू जियो अनलिमिटेड फ्री वॉइस कॉलिंग और अन्य नेटवर्क के लिए 12000 मिनट मिलेंगे। डेली 100 SMS की सुविधा भी मिलेगी। ग्राहक को 10GB डाटा एक्स्ट्रा मिलेगा। डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 64Kbps हो जाएगी।

3. डाटा एड ऑन पैक्स

इसके अंदर कंपनी ने 1208 रुपए, 1206 रुपए, 1004 रुपए और 612 रुपए के चार प्लान लॉन्च किए हैं। ये सभी सिर्फ डाटा बढ़ाने का काम करेंगे, इसमें वॉइस कॉलिंग कॉलिंग या SMS का सुविधा नहीं मिलेगी। आइए इन सभी पैक्स बारे में जानते हैं….

  • 1208 रुपए के इस डाटा रिचार्ज पर 240GB डाटा 8 साइकल में मिलेगा। यानी प्रति साइकल 30GB डाटा मिलेगा। बता दें कि एक साइकल 30 दिन की होती है। इस डाटा पैक की वैलिडिटी 240 दिन है।
  • 1206 रुपए के इस डाटा रिचार्ज पर 240GB डाटा 6 साइकल में मिलेगा। यानी प्रति साइकल 40GB डाटा मिलेगा। बता दें कि एक साइकल 30 दिन की होती है। इस डाटा पैक की वैलिडिटी 180 दिन है।
  • 1004 रुपए के इस डाटा रिचार्ज पर 200GB डाटा 4 साइकल में मिलेगा। यानी प्रति साइकल 50GB डाटा मिलेगा। बता दें कि एक साइकल 30 दिन की होती है। इस डाटा पैक की वैलिडिटी 120 दिन है।
  • 612 रुपए के इस डाटा रिचार्ज पर 72GB डाटा 4 साइकल में मिलेगा। इस डाटा पैक की वैलिडिटी डाटा खत्म तक रहेगी। इसमें अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 6000 मिनट भी मिलेंगे।