(www.arya-tv.com)रेखा हाल ही में VOGUE मैगजीन के अरेबिया एडिशन के कवर पर आईं। वेटरन एक्टर रेखा ने VOGUE मैगजीन से बात करते हुए बताया कि वो लगभग एक दशक से फिल्मों से दूर क्यों हैं। रेखा ने 2014 के बाद से कोई फिल्म साइन नहीं की है। हालांकि, रेखा लगातार अवॉर्ड फंक्शन और बॉलीवुड पार्टियों में शामिल होती रहती हैं। फिल्मों से दूरी बनाने की वजह के बारे में रेखा ने कहा कि ये फैसला उन्होंने अपने लिए लिया है और वो खुश हैं कि उन्हें अपने मन मुताबिक फैसले लेने की आजादी है।
मेरे पास फिल्मों को हां या ना कहने की आजादी है: रेखा
रेखा ने कहा- मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरे पास किसी भी फैसले को लेकर हां या ना कहने की आजादी है। उन्होंने कहा कि वो फिल्मों में काम नहीं कर रही हैं इसके बाद भी उनकी पर्सनालिटी से सिनेमा कभी अलग नहीं होता। उन्होंने कहा- ये तो आप पर निर्भर करता है कि आप सिनेमा को मुझसे अलग देखते हैं या मुझसे जुड़ा हुआ ही पाते हैं।
एक्टिंग की यादों की मदद से अब भी फिल्मों से जुड़ाव महसूस करती हूं: रेखा
उन्होंने आगे कहा कि उनके पास उनके एक्टिंग करियर के पुराने दिनों की कई खूबसूरत यादें हैं। इन यादों की मदद से अब भी फिल्मों में जुड़े रहने का एहसास उनके मन में बना हुआ है। रेखा ने ये भी कहा कि सही समय पर सही प्रोजेक्ट उन्हें खुद-ब-खुद ढूंढ ही लेगा। उन्होंने कहा- मैं खुद ये तय करना पसंद करती हूं कि मैं इस वक्त यहां मौजूद रहूं। मुझे ये पसंद नहीं कि मेरे लिए ये फैसला कोई और ले।
एक बार प्यार का रिश्ता जुड़ जाए तो वो परमानेंट होता है: रेखा
बातचीत के दौरान रेखा से ये भी पूछा गया कि क्या उन्हें ऐसा लगता है कि रिलेशनशिप में आने के कुछ दिनों बाद प्यार कम हो जाता है ? इस पर रेखा ने कहा कि उनका मानना है कि एक बार प्यार का रिश्ता जुड़ जाए तो उनके लिए वो परमानेंट हो जाता है। उन्होंने कहा- कभी-कभी हम चाहते हैं कि हमें और प्यार मिले और कभी-कभी हमारे लिए ये काफी होता है। रेखा ने कहा कि ये बात मेरे काम करने के तरीके पर भी लागू होती है।
सीखने की ललक ही है असली खूबसूरती : रेखा
रेखा ने कहा- मुझे बचपन में ही आर्ट और ब्यूटी की वैल्यू समझ में आ गई थी। मैंने हमेशा ये कोशिश की इस खूबसूरती को बरकरार रख सकूं। एक्टर्स के लिए ज्यादा से ज्यादा सीखने की इच्छा और खुले मन से अपने आस-पास की पॉजिटिविटी को अपने अंदर समा लेने की कोशिश करना ही असली खूबसूरती है। मुझे इसी चीज से आगे बढ़ने की इंस्पिरेशन मिलती है। आखिर में रेखा ने ये भी कहा कि उन्हें आज भी हर दिन ऐसा लगता है कि वो इंडस्ट्री में न्यूकमर जैसी ही हैं। उन्होंने कहा कि वो उन लोगों पर भरोसा करती हैं जो काम को लेकर कमिटटेड रहते हैं।
आखिरी बार रेखा 2014 की फिल्म सुपर नानी में दिखाई दी थीं। इसके बाद उन्होंने धर्मेंद्र, सनी देओल और बॉबी देओल की फिल्म यमला पगला दीवाना में स्पेशल अपीयरेंस दिया था।