आर्यकुल में मनाई गयी लौह पुरुष की जयंती
(www.arya-tv.com)बिजनौर स्थित आर्यकुल ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर उन्हें याद करते हुए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। डॉ अंकित सेठ ने कॉलेज के प्रबंध निदेशक सशक्त सिंह की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं व् शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ मिलकर देश की अखंड़ता और एकता के लिए एक जुट रह कर प्रयास करने की शपथ दिलवाई।
सरदार वल्लभ भाई ने 565 रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र बनाया था। यही कारण है कि वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day 2019) मनाया जाता । पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस 2014 में मनाया गया था। साथ ही जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. आज से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख अलग-अलग केंद्रशासित प्रदेश बन गए हैं. दोनों ही राज्यों के अपने उपराज्यपाल ने भी शपथ ली है और इसी के साथ लौह पुरुष का अनेकता में एकता का सपना साकार हुआ है।
वल्लभभाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय विकास में एकता की भूमिका विषय पर वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभाग के छात्र- छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।इस विशेष मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक ने लौह पुरुष को याद करते हुए उनकी भूमिका का बखान किया और उनसे जुडी विशेष घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन्हें याद किया।
इस मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक संग कॉलेज के रजिस्ट्रार सुदेश तिवारी, सभी विभागों के विभागाध्यक्ष व् शिक्षकगण और छात्र- छात्राएं भी मौजूद रहे।