RBI दे रहा है ऑफिसर बनने का मौका, ग्रेड बी ऑफिसर पद पर वैकेंसी निकली

Education

(www.arya-tv.com) आरबीआई बंपर पद पर भर्ती का मौका लाया है। यहां ग्रेड बी ऑफिसर पद पर वैकेंसी निकली है जिनके लिए आवेदन कुछ ही दिनों में शुरू होंगे। वे कैंडिडेट्स जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के इन पद के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद अप्लाई कर सकते हैं। रिजर्व बैंक के ग्रेड बी ऑफिसर पद पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू होंगे 9 मई 2023 से और इन पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 9 जून 2023।

आरबीआई के इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किया जा सकता है। इसके लिए कैंडिडेट एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद इस वेबसाइट से फॉर्म भर सकते हैं – rbi.org.in । वे कैंडिडेट्स जो ग्रेड बी पद के लिए आवेदन करना चाहते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं। हालांकि पहले योग्यता संबंधी डिटेल देख लें।

इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपये शुल्क देना होगा। जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 100 रुपये है। इन पद पर सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा।

ऐसे करें अप्लाई

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rbi.org.in पर।
  • यहां होमपेज पर Opportunities नाम के सेक्शन पर क्लिक करें।
  • यहां आने के बाद Vacancies नाम के सेक्शन पर आएं।
  • यहां से RBI ग्रेड बी ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2023 नाम का नोटिस सेलेक्ट करें।
  • नोटिस ठीक से पढ़ लें और एलिजबिलिटी भी देख लें।
  • अब Apply Online पर क्लिक करें।
  • अब अपने सभी जरूरी डिटेल डालें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स और फोटोग्राफ तथा सिग्नेचर की कॉपी स्कैन करके अपलोड करें।
  • अब एप्लीकेशन फीस भरें।
  • सभी डिटेल वैरीफाई कर दें और फॉर्म जमा कर दें।
  • भविष्य के लिए प्रिंट निकालकर रख लें।