कुख्यात गैंगस्टर रवि काना के खिलाफ नोएडा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 120 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

# ## UP

(www.Arya Tv .Com) नोएडा. उत्तर प्रदेश प्रशासन अपराधियों को को ऐसा सबक सिखाने में जुटी है, जिसके बाद वो कभी अपराध करने के बारे में सोचेंगे भी नहीं. इस कड़ी में गौतमबुद्ध नगर जिले की नोएडा पुलिस ने शुक्रवार को एक कुख्यात गैंगस्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने रवि नागर उर्फ रवि काना और सहयोगी की 120 करोड़ रुपये से अधिक संपत्ति को कुर्क कर लिया है.

पुलिस ने कहा कि कुर्क की गई संपत्तियों में लगभग एक दर्जन वाहन, बैंक खाते और अचल संपत्ति शामिल हैं. पिछले दो महीने में गैंगस्टर रवि काना के गिरोह के करीब एक दर्जन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक यह गिरोह कथित तौर पर स्क्रैप का व्यापार करता है और ठेके हासिल करने के लिए आपराधिक पृष्ठभूमि का इस्तेमाल करता है. रवि सामूहिक बलात्कार के मामले में भी आरोपी है.

स्क्रैप डीलिंग का करता है काम
रवि काना एक स्क्रैप माफिया है जो सरिया या स्क्रैप के कारोबार में लंबे वक्त से शामिल है. रवि काना गैंग के लोग अलग-अलग निर्माणाधीन साइटों पर जाने वाले सरिया के ट्रकों को रोक लेते हैं और चालक से मिलकर सरिया उतरवा लेते हैं. रवि का गिरोह साइटों के मैनेजर को डरा धमकाकर स्टॉक बुक में पूरा वजन अंकित कराता है. इसके बाद उतारे गए सरिया को बाजार भाव से अधिक दामों पर बेचकर अनुचित मुनाफा कमाता है. आरोप है कि वो कई जगहों से निकलने वाले स्क्रैप का ठेका कंपनियों के मालिकों को डरा-धमकाकर अपने गैंग के सदस्यों के नाम पर करा लेता है.

कई आपराधिक मामलों में रहा है शामिल
पिछले दो महीनों में गैंग के दर्जनों सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जनवरी में काना और 15 लोगों को गैंगस्टर एक्ट में दोषी पाया गया था. पिछले साल दिसंबर में काना पर गैंग रेप का आरोप लगा था जब उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गार्डेन गलेरिया मॉल के पार्किंग लॉट में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया था. हालांकि, अभी तक उसका कोई पता नहीं लग पाया है.