आर्य टीवी डेस्क। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में राशन वितरण के दौरान आगजनी हो गई। गुस्साए लोगों ने राशन की दुकान को आग के हवाले कर दिया है।
बताया जा एह है कि लाभार्थियों को तय मानक से काम राशन दिया जा रहा था जिसका लोगों ने पहले विरोध किया। जिस पर दुकानदार ने कहा कि अभी पूरा राशन नहीं आया बाद में सबको दे दिया जाएगा। अभी जिसके पास बिल्कुल राशन नहीं है उसको भी थोड़ा देना है लेकिन लोग नहीं माने और दुकान में आग लगा दी।
पूरी घटना मुर्शिदाबाद जिले का सदर इलाके की है।मुर्शिदाबाद से पहले भी ऐसी तस्वीरें आई थी। यहां पुलिस पर हमला हुआ था, जिसके बाद के लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।