(www.arya-tv.com) देश की पहली रैपिड रेल या रैपिडेक्स को सबसे पहले मेरठ से दिल्ली के बीच चलाया जाना है. इस रास्ते में जो स्टेशन पड़ेंगे उनमें से एक सराय काले खां है. सराय काले खां पर पहले से ही ट्रेन स्टेशन और बस अड्डा है और अब रेपिडेक्स के आ जाने से यहां की कनेक्टिविटी और बढ़ जाएगी. सराय काले खां का रैपिड रेल वाला स्टेशन काफी स्पेशन होगा. इसमें केवल रैपिडेक्स ही नहीं उसके अलावा भी कई सुविधाओं यात्रियों को देखने को मिलेंगी.
सराय काले खां स्टेशन को कर्मशियल स्पेस के रूप में भी तैयार किया जाएगा. एक अधिकारी का कहना है कि इस स्टेशन को हर दिन लाखों लोगों के फुटफॉल को संभालने के लिए तैयार किया जा रहा है. RRTS प्रोजेक्ट को क्रियान्वयन देखने वाली संस्था NCRTC (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) ने इस स्टेशन पर कमर्शियल स्पेस लेने के लिए टेंडर खोल दिया है.
क्या-क्या होगा
रैपिड रेल के सराय काले खां स्टेशन पर आपको रिटेल स्टोर्स, होटल, खाने-पीने की जगह, मल्टीलेवल कमर्शियल कैंपस और ऑफिस स्पेस देखने को मिलेंगे. इन्हें स्टेशन के ऊपर बनाया जाएगा और इससे NCRTC को अच्छी कमाई की उम्मीद है. सराय काले खां स्टेशन की एक खास बात और होगी कि यह तीनरैपिड रेल कॉरिडोर से जुड़ेगा. दिल्ली-मेरठ, दिल्ली-अलवर और दिल्ली पानीपत तीनों ही रैपिडेक्स रूट में सराय काले खां स्टेशन मिलेगा. इसलिए भी इसे औरों से अलग बनाया जा रहा है.
सबसे बड़ा स्टेशन
यह रैपिड रेल का सबसे बड़ा स्टेशन होगा. इसका निर्माण क्षेत्र 50,000 वर्ग मीटर से भी अधिक होगा. यहां 4 ट्रैक और 5 प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे. सराय काले खां RRTS का एक महत्वपूर्ण ट्रांसपोर्ट हब होगा. इससे बाकी के 2 कॉरिडोर के लिए इंटरऑपरेबिलिटी मिलेगी. यानी मेरठ से अलवर या पानीपत जाने वालों का सफर बिलकुल आसाना हो जाएगा. बता दें कि आरआरटीएस का पहले कॉरिडोर का पहला फेज होगा जिसकी पूरी लंबाई 82.15 किलोमीटर होगी. दिल्ली में इसका केवल 14 किलोमीटर का हिस्सा होगा.