आदिवासी महिला को बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, केस दर्ज

National

(www.arya-tv.com) इंदौर के किशनगंज इलाके में रहने वाली आदिवासी समाज की महिला को बंधक बनाकर तीन लोगों द्वारा दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस द्वारा तीन आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जांच अधिकारी ने बताया कि किशनगंज थाना क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी। वह खेत में काम करती थी, आरोपी रंजीत भी वहां काम करता था। उसने पहली बार उसके पति और बच्चों को मारने की धमकी देकर उसके साथ पति और बच्चों को मारने की धमकी देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में आरोपी के साथ उसके साथियों ने भी जबरदस्ती की।

आरोपियों ने जंगल में बनी एक झोंपड़ी में महिला को बंधक बनाकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया। महिला के परिजनों द्वारा थाने पर शिकायत की गई तो पुलिस ने एससी-एसटी की धाराओं में आरोपी रंजीत निवासी भगोरा, गुलाब सिंह निवासी घोड़ापुर और राम सिंह माली के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

इस मामले में ग्रामीण एसपी सुनील कुमार मेहता का कहना है कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तीन आरोपियों ने पीड़िता के साथ अलग-अलग समय पर रेप किया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 376 का प्रकरण दर्ज किया है और दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। टीआई किशनगंज ने बताया कि उक्त मामला छह माह पुराना है।    c