(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दलित महिला के साथ रेप की घटना का मामला सामने आई है। धमकी भरे कॉल का मामला लेकर 35 वर्षीय दलित महिला थाने पहुंची थी। मदद के लिए आई महिला से बलात्कार के आरोप में सब-इंस्पेक्टर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी 42 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर सुधीर पांडे को निलंबित कर दिया गया है।
उसके खिलाफ जांच के आदेश दिए गए हैं। महिला अज्ञात कॉलर के धमकी भरे कॉल का मामला लेकर उसके पास पहुंची थी। प्रयागराज के एसीपी सुधीर कुमार ने कहा कि आरोपी सब-इंस्पेक्टर सुधीर पांडेय को निलंबित करते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं।
चलती कार में रेप का आरोप
पुलिस का कहना है कि गुरुवार 21 सितंबर को सब इंस्पेक्टर सुधीर पांडेय ने धमकी भरे कॉल की शिकायत को लेकर महिला को अपने साथ लिया। उन्होंने महिला को आरोपी की पहचान करने के नाम पर अपनी कार में चलने के लिए मजबूर किया। इसके बाद चलती कार में उसके साथ रेप किया।
महिला ने की शिकायत
शादीशुदा महिला का एक बेटा भी है। उसने अपनी शिकायत में कहा है कि वह एक अज्ञात कॉलर से धमकी भरे कॉल आने की शिकायत करने के लिए पुलिस चौकी गई थी। चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर सुधीर पांडेय ने उसका फोन नंबर लिया।
सब इंस्पेक्टर ने कहा कि वह फोन करने वाले का पता लगाएंगे। महिला का आरोप है कि इसके बाद सुधीर पांडे ने उसे रैंडम कॉल करना शुरू कर दिया। महिला ने कहा कि 21 सितंबर को सब इंस्पेक्टर ने उसे फोन और शाम को पुलिस चौकी आने को कहा।
पुलिस चौकी जाने के क्रम हुई मुलाकात
महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि जब वह पुलिस चौकी की ओर जा रही थी, तो उसकी मुलाकात सब इंस्पेक्टर से हुई। वह अपनी निजी कार के अंदर बैठे थे। सब इंस्पेक्टर ने उसे बताया कि उस व्यक्ति का पता लगा लिया है, जिसने उसे धमकी भरा कॉल किया था।
महिला ने आरोप लगाया कि सब इंस्पेक्टर ने उसे जबरन कार में बैठाया। रास्ते में उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया।मामले की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने कहा, कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद वह बेहोश हो गई।
सब इंस्पेक्टर ने कार के अंदर उसके साथ बलात्कार किया। महिला ने यह भी कहा कि चौकी लौटने के क्रम में सब इंस्पेक्टर की कार एक पेड़ से टकरा गई। वह नशे में था। इस कारण कारण नियंत्रण खो बैठा।
एक्सिडेंट में हुई थी घायल
महिला इस एक्सिडेंट में घायल हो गई थी। पुलिस टीम ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि सब इंस्पेक्टर के साथ अर्जुन, सभाजीत और संतोष पांडेय नाम के तीन लोगों ने उसे रेप की शिकायत दर्ज करने के खिलाफ धमकी देना शुरू कर दिया। सब इंस्पेक्टर के खिलाफ महिला ने सीनियर अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद 26 सितंबर को मामले में एफआईआर दर्ज किया जा सका।
सब इंस्पेक्टर सुधीर पांडेय के खिलाफ आईपीसी की धारा 328 (अपराध करने के इरादे से जहरीला पदार्थ देना), 354-डी (पीछा करना), 376(बलात्कार), 506(आपराधिक धमकी) और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा कि अर्जुन, सभाजीत और संतोष पर भी केस दर्ज किया गया है।
पुलिस ने शुरू की है जांच
सीनियर पुलिस अधिकारी ने जांच की है कि यह पता लगाना जांच का एक हिस्सा होगा कि क्या महिला की शिकायत पर धमकी भरे कॉल की कोई शिकायत दर्ज की गई थी? महिला की ओर से शिकायत पर अगर केस दर्ज नहीं किया गया तो आरोपी एसआई पर शिकंजा कस सकता है।
इसके अलावा महिला की ओर से तुरंत एसआई के खिलाफ केस दर्ज नहीं कराए जाने को लेकर भी सफाई आई है। इस संबंध में अधिकारी का कहना है कि महिला ने इसका कारण अस्वस्थता बताई है। घायल होने के कारण वह पुलिस स्टेशन नहीं जा सकी।