रणबीर की ‘एनिमल’ ने लगाई तगड़ी दहाड़, विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ ने भी मचाया बवाल

# ## Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) रणबीर कपूर और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ का तूफान लगाताकर तीसरे रविवार को भी जारी रहा। फिल्म ने रविवार को यानी 17वें दिन भी खूब जमकर कमाई की है और बड़ी ही आसानी से इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आकड़ा पार कर लिया है।

संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘ऐनिमल’ बॉलीवुड की अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म ‘जवान’ को टक्कर दे रही है। रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना की ये फिल्म तमाम आलोचनाओं के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने से पीछे नहीं रही है।

वहीं इसी फिल्म के साथ रिलीज हुई विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ ने भी अपने तीसरे रविवार को अच्छी कमाई की है। आइए जानते हैं रणबीर और विक्की कौशल की फिल्म का कैसा रहा है हाल।

‘अर्जुन रेड्डी’ और ‘कबीर सिंह’ जैसी फिल्में बना चुकी संदीप रेड्डी वांगा की ये फिल्म ‘एनिमल’ सुपर डुपर हिट हो चुकी है। ये फिल्म वर्ल्डवाइड 800 करोड़ के पार पहुंच चुकी है।

रणबीर, अनिल कपूर, बॉबी देओल, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला दिया है। ये फिल्म केवल साल 2023 की ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के इतिहास में अब तक सबसे बम्पर कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो चुकी है।

‘एनिमल’ ने तीसरे रविवार को 15 करोड़ रुपये की बम्पर कमाई की

sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘एनिमल’ ने तीसरे रविवार को 15 करोड़ रुपये की बम्पर कमाई की है। 63.8 करोड़ की बम्पर ओपनिंग करने वाली फिल्म ने देश भर में अब तक करीब 512.94 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।

वहीं पहले रविवार को इस फिल्म ने 71.46 करोड़, दूसरे रविवार को 36 करोड़ और तीसरे रविवार को फिल्म ने 15 करोड़ की कमाई की है। अब ये फिल्म इसमें नजर आए कलाकारों के लिए ही नहीं बल्कि डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की भी सबसे बम्पर कमाई वाली फिल्म बन चुकी है।

फिल्म की कमाई का आंकड़ा करीब 840 करोड़ के पास

Animal के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 16 दिनों में 815.00 करोड़ की कमाई की, वहीं 17वें दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा करीब 840 करोड़ के पास पहुंच गई है। विदेश में ये फिल्म अब तक 225 करोड़ के पार कमाई कर डाली है।

फिल्म ‘सैम बहादुर’ धीरे-धीरे 100 करोड़ के करीब पहुंच रही

मेघना गुलजार की फिल्म ‘सैम बहादुर’ की करें तो फिल्म धीरे-धीरे 100 करोड़ के करीब पहुंच रही है। रणबीर की ‘एनिमल’ से क्लैश का विक्की कौशल की फिल्म को ओपनिंग डे से ही भरपूर नुकसान उठाना पड़ रहा है।

फिल्म की कहानी है फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की, जिन्हें साल 1971 की जंग में पाकिस्तान को हराने और नया मुल्क बांग्लादेश बनाने का पूरा श्रेय जाता है। क्लैश के अलावा कहीं न कहीं फिल्म की कमजोर स्क्रिप्ट भी बॉक्स ऑफिस पर इसे आगे नहीं बढ़ने देने की अहम वजह रही है।

‘सैम बहादुर’ वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में शामिल

sacnilk की रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म ने 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को 5.50 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस तरह से इसने कुल मिलाकर अब तक 76.85 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली है।

हालांकि, फिल्म वर्ल्डवाइड 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म ने दुनिया भर में अब तक 105 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है।