azam khan

मॉब लिंचिंग पर आजम का बयान: पाकिस्तान न जाने की सजा भुगत रहे मुसलमान

# ## Lucknow UP

लखनऊ। मॉब लिंचिंग पर सपा सांसद आजम खान ने बीजेपी पर तंज कसा है। आजम ने कहा कि देश के मुसलमान पाकिस्तान न जाने की सजा भुगत रहे हैं। मुसलमान 1947 के बाद भी सजा काट रहे हैं। बंटवारे के वक्त अगर मुसलमान पाकिस्तान चले जाते तो उन्हें यह सजा नहीं मिलती।

आजम ने कहा कि 1947 में मुसलमान पाकिस्तान क्यों नहीं गए ये मौलाना आजाद, पंडित नेहरू और सरदार से पूछिए। उन्होंने यह भी कहा कि गांधी जी ने मुसलमानों से कहा था कि यह तुम्हारा देश है। आजम ने कहा कि अगर बंटवारा बाकी के मुसलमान भी चाहते तो देश की यह शक्ल न होती। मुसलमान बंटवारे के हिस्सेदार नहीं थे और उसके गुनहगार भी नहीं थे।

क्यों आहत हैं आजम खान

गौरतलब है कि शुक्रवार को आजम खान को रामपुर में भू माफिया घोषित किया गया। आरोप है कि उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी के लिए किसानों की जमीनें कब्जाई हैं। जिला अधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि शासनादेश के मुताबिक ऐसे लोगों को भूमाफिया घोषित किया जाता है जो दबंगई से जमीनों पर कब्जा करने के आदी हैं।