भेंट में प्राप्त हुए सवा किलो सोने के छत्र से सजेंगे रामलला, पहनाए जाएंगे रत्नजड़ित मखमली वस्त्र

# ##

(www.arya-tv.com) नए मंदिर में रामलला के ठाठ-बाट देखने लायक होंगे। प्राणप्रतिष्ठा के दौरान रामलला का श्रृंगार सोने-चांदी के आभूषणों से किया जाएगा। उनके सिर पर सवा किलो सोने का छत्र भी सजेगा। रामलला का सिंहासन भी सोने व चांदी से मंडित होगा। तीन फीट ऊंचे सोने के सिंहासन पर रामलला भाइयों समेत विराजमान होंगे। उन्हें रत्नजड़ित मखमली वस्त्र पहनाए जाएंगे।सोने का छत्र सेवानिवृत्त एक आईएएस अधिकारी की ओर से श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को भेंट किया जाएगा। विहिप के एक पदाधिकारी ने बताया कि आईएएस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात कर सोने का छत्र भेंट करने की इच्छा जाहिर की, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
तय हुआ है कि प्राणप्रतिष्ठा से पहले सोने का छत्र ट्रस्ट को भेंट कर दिया जाए। अन्य कई धार्मिक संस्थाओं व भक्तों ने रामलला के लिए सोने व चांदी के आभूषण भेंट करने की इच्छा प्रकट की है, जिस पर ट्रस्ट विचार कर रहा है।