अयोध्या के राम मंदिर परिसर में चली गोली, पुलिसकर्मी की मौत

# ## UP

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थित राम मंदिर में एसएसएफ के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई है.  जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह 5.25 बजे की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि राम मंदिर परिसर में गोली चलने की आवाज आई. सुरक्षाकर्मी जैसे ही मौके पर पहुंचे तत्काल घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टर्स ने जवान को मृत घोषित कर दिया. जवान की पहचान 25 वर्षीय शत्रुघ्न विश्वककर्मा के तौर पर हुई है. समाचार लिखे जाने तक इस घटना की वजह सामने नहीं आई थी. घटना सामने आते ही राम जन्म भूमि परिसर में हड़कंप मच गया. मामला थाना राम जन्म भूमि अन्तर्गत राम जन्म भूमि परिसर का है.