(www.arya-tv.com)वाराणसी: राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरा देश राममय होगा.अवध से लेकर काशी तक इसको लेकर तैयारियां अभी से जारी हैं. हर मंदिर दीपोत्सव और हर घर दिवाली को लेकर स्वयं सेवक संघ तैयारियों में जुटा है.इसको लेकर बकायदा रामभक्तों की टोली लोगों को अयोध्या के लिए आमंत्रित करने के साथ ही दीपोत्सव के बारे में भी जानकारी दे रही है और उस दिन दिवाली जैसा उत्सव मनाने के लिए अपील कर रही है.
अक्षत कलश यात्रा के जरिए शहर के अलग-अलग इलाकों में स्वयं सेवक इसको लेकर अभियान चला रहे है.आरएसएस कार्यकर्ता चंद्रक्रान्ति ने बताया कि 22 जनवरी को काशी के सभी मंदिरों को राम मन्दिर मानकर वहां दिन में रामचरित मानस का पाठ और सामुहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा. इसके अलावा शाम होने के साथ मंदिरों में दीपोत्सव होगा.
हर कोई पहुंचे अयोध्या
22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद सभी राम भक्त अयोध्या में रामलला का दर्शन करें इसके लिए स्वयं सेवक संघ लोगों को आमंत्रित भी कर रही है.पवित्र अक्षत कलश के जरिए इसके लिए आमंत्रण दिया जा रहा है.पूरे काशी प्रांत में इसके लिए कलश यात्रा निकाली जा रही हैं.