राखी सांवत बोलीं- दीपक कलाल का राधे मां के त्रिशूल से वध कर दूंगी

Fashion/ Entertainment

कुछ दिन पहले राखी सावंत ने शादी की थी, इसका ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया पर किया था। राखी की शादी की खबर सुनकर दीपक कलाल उनपर भड़क गए और अपने 4 करोड़ रुपए मांगने लगे। दीपक की इस हरकत पर राखी ने कहा कि वह त्रिशूल से दीपक कलाल का वध कर देंगी।
राखी ने वीडियो शेयर करते हुए कहा- ‘जिस तरह सावित्री अपने पति के प्राण यमराज से छीन लाई थी, वैसे आज तूने मेरे पति के खिलाफ बोला है। मैं कौन हूं…एक पतिव्रता..समझ गए..दीपक तुम्हें जितनी गालियां दूं उतनी कम हैं। तू किसी भी पाताल में चला जा मैं तुझे ढूंढ निकालूंगी, तूने अभी तक मेरा अच्छा रूप देखा है, तू मेरा काली का रूप देखेगा, दुर्गा का रूप देखेगा।’
राखी ने आगे कहा- ‘तू पाताल में कहीं भी छुप जा दीपक कलाल…मैं तुझे ढूंढ निकालूंगी…और तुझे पटक पटक कर जो मेरा छुपाया हुआ राधे मां का त्रिशूल है, उससे तेरा वध करूंगी। अभी तू देख मैं तेरा ऐसा बैंड बजाउंगी…तुझे जो लास्ट टाइम मार पड़ी थी वो कम थी न।’

दीपक कलाल ने क्या कहा था?
दीपक ने वीडियो में कहा- ‘पहले क्या बोली थी मीडिया को कि दीपक कलाल के साथ शादी करूंगी। पूरे 4 करोड़ तुझे मैंने गिन गिन के दिए। तूने क्या किया, निगल गई। दीपक कलाल का पैसा खा गई। तूने अगर चार दिन के अंदर मेरे पैसे नहीं लौटाए तो जिंदगी खराब कर दूंगा। दीपक ने इस वीडियो में राखी को 4 करोड़ देने का दावा किया है। अब यह सच है या फिर झूठ यह तो वही जानें।’
दरअसल, राखी ने कुछ वक्त पहले दीपक से शादी करने का एलान भी सोशल मीडिया पर किया था। इसके बाद राखी शादी की शॉपिंग करते हुई भी दिखाई दी थीं। यहां तक राखी ने शादी का कार्ड भी शेयर किया था। बाद में राखी ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर शादी तोड़ने का एलान किया था। राखी ने वीडियो पोस्ट कर कहा था- ‘मुझे माफ करना दीपक, मेरा परिवार मुझसे बहुत नाराज है। जो भी हुआ उन्हें वह बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। 14-15 साल से मैं फिल्म इंडस्ट्री में हूं। मैंने बहुत मेहनत की है, मैं इस तरह की कोई भी गंदी चीज नहीं करना चाहती।’राखी ने आगे कहा – ‘मैं अपने पूरे परिवार को संभाल रही हूं इसलिए मुझे यह गंदी पब्लिसिटी बिल्कुल नहीं चाहिए। जो भी हुआ उसे भूल जाओ, लोग मुझे गालियां देते हैं और गंदा-गंदा बोलते हैं। मैंने यह सब बातें कभी नहीं की है। मैं बहुत सीधा-सादी और भगवान को मानने वाली लड़की हूं। मुझे झूठ बोलना पसंद नहीं है, तुम्हारे चक्कर में आकर मैंने झूठ बोला है। राखी सावंत के इस वीडियो के बाद यूजर्स ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया था।