- राजनाथ सिंह द्वारा लखनऊ में निर्माणाधीन रेल, राष्ट्रीय राजमार्ग, भूतल परिवहन मंत्रालय, लोक निर्माण विभाग के कार्यदायी संस्थाओं की उच्च स्तरीय समीक्षा
- सभी निर्माण कार्य दिसम्बर दूसरे सप्ताह तक प्रत्येक हाल में पूरा करने के निर्देश दिये
(www.arya-tv.com)भारत के रक्षामंत्री एवं सांसद लखनऊ राजनाथ सिंह ने उनके द्वारा स्वीकृत कराई गयी और कियान्वयन की जा रही विभिन्न विभागों की परियोजनाओं की उच्च स्तरीय समीक्षा की गयी।
सांसद द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों से रेलवे टर्मिनस निर्माण पूर्ण हो जाने की सम्भावित तिथि की जानकारी चाही गयी उनके द्वारा बताया गया कि रेलवे प्लेटफार्म, स्टेशन बिल्डिंग और विभूतिखण्ड की और से प्रवेश का कार्य काफी पूरा हो चुका है। रेल स्टेशन वाशिंग लाइन और दो अतिरिक्त प्लेटफार्म का निर्माण पूरा हो चुका है। स्टेशन में प्रवेश हेतु माल बिल्डिंग का स्ट्रक्चर पूरा हो चुका है।
DRM उत्तर रेलवे सारा ने रक्षामंत्री को अवगत कराया कि लखनऊ में लगभग एक दर्जन रेल कासिगों पर सुरक्षा की दृष्टि से रेल ओवरब्रिज / अण्डरपास का निर्माण करा दिया गया है और खरगापुर तथा भरवारा और सदर कैट में रेल ओवरब्रिज / अण्डरपास निर्माण हेतु परियोजना बनाई जा रही हैं। आलम नगर सेटेलाइट स्टेशन में स्टेशन बिल्डिंग और प्लेटफार्म बढ़ाने का काम पूर्ण हो चुका है। सुझाव दिया गया कि कृष्णानगर सरोजनीनगर बंथरा बनी का विस्तृत क्षेत्र डिफेन्सर औद्योगिक इकाइयों के आने और आउटर रिंग रोड निकट भविष्य में पूर्ण हो जाने पर एक बड़ी आबादी हेतु यात्री रेल गाडियों के वहां ठहरने की व्यवस्था की जाय चारबाग रेल स्टेशन के समन्वय DRM द्वारा बताया गया कि लिफ्ट और एस्केलेटर तथा ‘कॉनकोर्स’ निर्मााण का कार्य पूरा हो गया है और अवशेष आधुनिक सुविधाओं हेतु कार्य प्रगति पर है।
NHAI के परियोजना प्रबन्धक चौरसिया द्वारा बताया गया कि आउटर रिंग रोड के सुल्तानपुर रोड से लेकर कानपुर रोड सेक्शन के बीच में केवल दो स्थानों पर रेल ओवरब्रिज का कार्य अभी आंशिक रूप से बकाया है। भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा स्वीकृत 2 कि०मी० लम्बे खुर्रमनगर फ्लाईओवर के निर्माण प्रगति का विवरण देते हुए मुख्य अभियन्ता लोनिवि नेशनल हाइवे डिवीजन द्वारा बताया गया कि काफी हिस्से से निर्माण पूर्ण हो चुका है।
समीक्षा बैठक में पूर्वोत्तर रेलवे के डिवीजनल मैनेजर डीआरएम पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय गोरखपुर, परियोजना प्रमुख रेल लैण्ड डेवलेपमेंट अथारिटी और उत्तर रेलवे के डीआरएम एवं एडीआरएम उपस्थित हुए। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन०एच०ए०आई०) के चीफ जनरल मैनेजर, परियोजना प्रबन्धक एनएचएआई लखनऊ रीजनल आफीसर एनएचएआई लखनऊ उपस्थित हुए। इनके अतिरिक्त सांसद की ओर से रेलवे परियोजनाओं के अधिकारियों से समन्वय कार्य देखने वाले भी जितेन्द्र सिंह, रक्षामंत्री के ओएसडी केपी सिंह, मुकेश शर्मा एमएलसी एवं नगर अध्यक्ष भाजपा सांसद प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी मुख्य प्रभारी जनसम्पर्क राघवेन्द्र शुक्ल भी सम्मिलित हुए।