- राजनाथ सिंह ने महानगर महामंत्री राम अवतार कनौजिया के घर जाकर दुख:प्रकट किया
(www.arya-tv.com)रक्षा मंत्री भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर महामंत्री राम अवतार कनौजिया के दौलतगंज स्थित आवास जाकर हाल ही में दिवंगत हुए उनके छोटे भाई राम शंकर कनौजिया के निधन पर शोक व संवेदना व्यक्त की और उनके चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान परिवारजनों में पार्षद रानी कनौजिया और रितेश कनौजिया सहित परिवार के अन्य जन उपस्थित रहे।