राजेश्वर सिंह के प्रयास जल्द ही दूर होंगी बिजली की समस्यांए : प्रदीप मिश्रा

Lucknow
  • सरोजनीनगर : विधायक कार्यालय पर सुनीं गईं बिजली से जुड़ी समस्याएं, विद्युत अधिकारी भी रहे मौजूद
  • जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना मेरा परम कर्तव्य: डॉ. राजेश्वर सिंह

लखनऊ। डॉ.राजेश्वर सिंह के पराग चौराहा स्थित कार्यालय पर बिजली विभाग का जनसुनवाई शिविर लगा। विधायक प्रतिनिधि प्रदीप मिश्रा ने बताया कि विधायक कार्यालय द्वारा बिजली विभाग से समन्वय स्थापित कर आयोजित किए गए इस शिविर में जनता की विद्युत संबंधी समस्याओं को प्रमुखता से सुना गया। जनसुनवाई शिविर में बढ़े हुए बिजली के बिलों, बिजली चोरी, नए कनेक्शन, ट्रांसफार्मर बदलवाने ​अथवा नए लगवाने और अन्य समस्याएं सामने आई।

इस मौके पर बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता, अधिकारी अभियंता, अधिशासी अभियंता भी उपस्थित रहे जिन्होंने जनता की बिजली संबंधी समस्याओं का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में करवाने का आश्वासन दिया।

बता दें कि डॉ. राजेश्वर सिंह अपनी क्षेत्र की जनता को पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करा रहे हैं तथा अपने कर्तव्य का निष्ठापूर्वक निर्वहन कर रहे हैं। डॉ. राजेश्वर सिंह अपने विधानसभा को आदर्श व सर्वोत्तम ​विधानसभा बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं। शिविर में के.एन.सिंह, अखिलेश सिंह, निखिल त्रिपाठी और अन्य लोगों उपस्थित रहे।