जम्मू-कश्मीर में राहुल की सुरक्षा घेरे में कई लोग घुसे:काजीगुंड में रोकी गई भारत जोड़ो यात्रा

# ## National

(www.arya-tv.com) जम्मू-कश्मीर के काजीगुंड में एंट्री के सिर्फ 1 किमी बाद ही कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा रोक दी गई है। इसके बाद पुलिस राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला को गाड़ी में बैठाकर अनंतनाग ले गई है। इस मसले पर राहुल दोपहर 2:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

बताया जा रहा है कि राहुल की सुरक्षा घेरे में कई लोग घुस आए थे, जिसके बाद यात्रा को रोक दिया गया। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार सुबह 9 बजे बनिहाल से शुरू हुई थी। यात्रा रामबन से अनंतनाग जानी थी, लेकिन काजीगुंड में एंट्री के सिर्फ 1 किमी बाद यात्रा को रोक दिया गया। यात्रा में शामिल अन्य लोग अभी पैदल ही चल रहे हैं। शुक्रवार को इस यात्रा में नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला शामिल हुए थे।

केसी वेणुगोपाल बोले- 15 मिनट से कोई सुरक्षा अधिकारी नहीं है
राहुल गांधी की सुरक्षा में हुई चूक को लकेर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने नाराजगी जताई है। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर निशाना साधा है। वेणुगोपाल ने सुरक्षा में सेंध के लिए पुलिस के अधिकारियों और CRPF के जवानों को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 15 मिनट से यात्रा के साथ कोई भी सुरक्षा अधिकारी नहीं थे, ये गंभीर चूक है। राहुल और अन्य कार्यकर्ता बिना सुरक्षा के यात्रा आगे नहीं बढ़ा सकते हैं।

हम सब कोऑडिनेशन के हिसाब से कर रहे हैं
​​​​​​​वेणुगोपाल ने कहा, ‘कल तक जम्मू में सब कुछ ठीक था, लेकिन अब क्या हुआ। वो सारे पुलिस के अधिकारी कहां थे, यहां मौके पर कोई नहीं था, यह बड़ा मामला। हमारी पार्टी के नेताओं ने गर्वनर और पुलिस के अधिकारियों के साथ एक महीने पहले ही बैठक की थी। हमने गुरुवार शाम तक इस बारे में कोई शिकायत नहीं की थी। अब हम इस तरह से आगे नहीं जा सकते क्योंकि इस एरिया में कोई भी आता-जाता है।

सुरक्षाबलों को भी इस एरिया के बारे में पता है। यात्रा सिर्फ 2-3 दिन के लिए है। सुरक्षा में हुई इस चूक सिक्योरिटी फोर्सेस को जवाब देना पड़ेगा। कल उन्होंने हमें इसी रूट के लिए बारे में बताया था, हम सब कोऑडिनेशन के हिसाब से कर रहे हैं। हमारी टीम बाजार के रास्ते से जाना चाहती थी, लेकिन सुरक्षाबलों ने कहा कि उधर से मत जाइए तो हम नहीं गए।’

30 जनवरी को श्रीनगर में खत्म होगी यात्रा भारत जोड़ो यात्रा
मार्च 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई और गुरुवार रात को पंजाब से जम्मू-कश्मीर में प्रवेश किया। यात्रा 30 जनवरी को राहुल गांधी की ओर से कांग्रेस मुख्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ श्रीनगर में खत्म होगी।