ताजमहल पर साढे़ तीन साल बाद रिकॉर्ड पर्यटक:46 हजार पर्यटकों ने किया ताज का दीदार

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com) आगरा में रविवार को ताजमहल और आगरा किले में पर्यटकों की भीड़ उमड़ पड़ी। ताजमहल में तीन साल बाद एक दिन में सबसे ज्यादा पर्यटक पहुंचे। रविवार को 46 हजार पर्यटकों ने ताज का दीदार किया। ताजमहल पर उमड़ी भीड़ के चलते आसपास के इलाकों में जाम के हालात रहे। वहीं, आगरा किला में भी 10 हजार पर्यटक पहुंचे।

मौसम में बदलाव और वीकेंड के साथ सोमवार को भी सरकारी छुट्‌टी होने के चलते आगरा में रविवार को पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा। ताजमहल में सुबह से पर्यटकों की लंबी लाइन लगी थी। शाम तक पर्यटकों की लाइन खत्म नहीं हुई। टिकट बिक्री के अनुसार ताजमहल में रविवार को सुबह से शाम तक करीब 46 हजार पर्यटक पहुंचे। इसमें 23 हजार पर्यटक ऑनलाइन टिकट तो 22 हजार से ज्यादा पर्यटक विंडो टिकट लेकर पहुंचे।

एएसआई के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने बताया कि कोरोना के बाद पिछले तीन साल में ताजमहल में रविवार को सबसे ज्यादा 46 पर्यटक आए हैं। वहीं आगरा किला में भी 10 हजार पर्यटक पहुंचे हैं। आम दिनों में सोमवार से लेकर गुरुवार तक औसत पर्यटक 12 से 15 हजार होते हैं। वहीं शनिवार और रविवार को औसत पर्यटक 22 से 25 हजार आते हैं। ऐसे में रविवार को करीब दोगुने पर्यटक आएं हैं।

जाम की रही स्थिति
पर्यटकों की भीड़ के चलते ताजमहल के आसपास व ताजगंज में जाम की स्थिति रही। भीड़ के चलते ताजमहल में भी व्यवस्था संभालने के लिए एएसआई, सीआईएसएफ के जवानों को जूझना पड़ा। वहीं बाहर पर्यटन पुलिस भी मुस्तैद रही।