पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर फिल्मी स्टाइल में स्टंट, वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन में आई पुलिस

# ## National

 उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार में खतरनाक स्टंट करने का वीडिया सामने आने के बाद पुलिस एक्शन मोड में आ गई है. पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लेते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की तलाश तेज कर दी है. कार के नंबर के आधार पर दो कारों के मालिकों का पता लग गया है. दो कारों की जांच की जा रही है. वीडियो में आरोपी युवक कार की खिड़कियों से बाहर लटककर और हाथ लहराकर स्टंट करते दिख रहे हैं.

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक सफेद और कई काली रंग की कार तेज रफ्तार में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर फर्राटा भरते हुए दिखाई दे रही है. इसमें कुछ युवक कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर बैठे हैं, जबकि एक अन्य युवक कार की छत पर बैठकर हुड़दंग मचा रहा है. कार चालक भी तेज गति से गाड़ी को खतरनाक तरीके से चला रहा है, जिससे अन्य वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी.  इन युवकों का वीडियो पीछे कार में चल रहे उन्हीं के दोस्तों ने बनाया, जिसके बाद इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया गया.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसे लेकर लोग कई तरह से सवाल भी उठा रहे हैं. इस तरह के स्टंट करने से न सिर्फ दूसरों की बल्कि उनकी खुद की जान को भी नुकसान हो सकता था. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया, जिसके बाद एसपी यातायात विवेक त्रिपाठी ने इस पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए और वीडियो में दिख रही कार के नंबर के आधार पर वाहन को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक चार कारों में से दो कारों को ट्रेस कर लिया गया है, जबकि दो कारों के मालिकों की पहचान होना बाकी है. इस मामले में एस पी यातायात विवेक त्रिपाठी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति की ओर से वीडियो डाला गया है. उनमें तीन-चार वीडियो पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की है. एक जनपद के किसी कस्बे का वीडियो है. दो वाहनों की पहचान हो चुकी है. एक इस जनपद का पंजीकरण है. दूसरा अन्य जनपद का पंजीकरण है.

पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने के लिए यातायात उपनिरीक्षक को निर्देश दिए गए हैं. सभी वाहनों की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है. इस प्रदर्शन में शामिल वाहनों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा. काफिला बनाकर स्टंट करने के संबंध में मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा.