झील में तब्दील हुआ पूर्णिया का मेडिकल कॉलेज, इमरजेंसी से लेकर ऑपरेशन थियेटर तक डूबा

National

(www.arya-tv.com) बिहार में चार दिन से रूक-रूक कर बारिश हो रही है। किसी-किसी जिले से भारी बारिश की भी खबर है। इधर, बिहार के पूर्णिया में बारिश से GMCH का हाल बेहाल हो गया। पूर्णिया मेडिकल कॉलेज पानी-पानी हो गया है। इमरजेंसी से लेकर ऑपरेशन थियेटर तक पानी में डूब गया है।

झील में तब्दील हुआ अस्पताल

जोरदार बारिश की वजह से लेबर वार्ड के ऑपरेशन थियेटर, सर्जरी रूम, महिला वार्ड और नर्स रूम में लबालब पानी भर गया है। तेज बारिश होने के कारण अस्पताल परिसर से लेकर वार्ड झील में तब्दील हो गया है। लबालब पानी भर जाने के कारण मरीजों का खासा परेशानी का समना करना पड़ रहा है।

लाखों के वैक्सीन नष्ट

बताया जा रहा है कि पानी भर जाने के कारण लाखों रुपये का पानी नष्ट हो गया है। बताया जा रहा है कि वैक्सीन सेंटर की मशीनें पानी भर जाने के कारण खराब हो गईं हैं। वहीं सिविल सर्जन डॉक्टर अभय चौधरी का कहना है कि वैक्सीनेशन भंडार में रखें वैक्सीन को समय रहते ही दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया गया था, जिस कारण वैक्सीन खराब नहीं हुआ है।

हर तरफ पानी ही पानी

जीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड, एसएनसीयू, महिला वार्ड में पानी भर गया है। पानी भर जाने के कारण मरीज और उनके परिजनों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

परेशान हैं मरीज और उनके परिजन

पानी भर जाने के कारण सबसे अधिक परेशानी मरीजों का उठानी पड़ रही है। भीषण बारिश के चलते मेडिकल कॉलेज में मरीज और उनके परिजन के अलावे डॉक्टर और नर्स को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है।