army

पुलवामा 2 की साजिश नाकाम, कार में IED लगाकर आए थे आतंकी

# ## National

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बड़ी आतंकी साजिश को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। आतंकी पुलवामा जैसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस मामले की जांच कर रही है। हिजबुल के कमांडर रियाज नायकू को मारकर सुरक्षाबलों ने आतंकियों की कमर तोड़ने का काम किया था। इसी कार्रवाई से आतंकी बौखलाए हुए हैं।

क्या है पूरा मामला
बुधवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में एक सेंट्रो कार में दो से तीन आतंकी आ रहे थे। सुरक्षाबलों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिस पर आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने फायरिंग शुरू की तो आतंकी मौके से फरार हो गए। कहा जा रहा है कि नेशनल हाईवे पर बड़े आतंकी हमले की साजिश थी। जम्मू कश्मीर के डीजीपी ने कहा कि पुलवामा जैसे हमले को दोहराने की कोशिश थी। सुरक्षा बल को बड़ी कामयाबी मिली है जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बड़ी आतंकी घटना को नाकाम कर दिया गया है।

आतंकियों ने कार में बम रखा था। कार पर बाइक की नंबर प्लेट लगाई थी। साजिश के पीछे लश्कर और हिजबुल आतंकियों का हांथ बताया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने कार को विस्फोटक समेत उड़ा दिया है। आतंकी बिल्कुल पुलवामा की तरह हमला करने की फिराक में थे।

कहा जा रहा है कि साजिश की जांच एनआईए को सौंपी जाएगी।