वाराणसी में लोगों ने मॉल के सामने की नारेबाजी; कहा- ना देखें आमिर खान की फिल्म

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com)  वाराणसी में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का लगातार दूसरे दिन भी विरोध हुआ। सनातन रक्षक सेना के बाद शुक्रवार को युवा भारती काशी उत्तरी भाग के लोगों ने सिगरा आईपी मॉल के सामने प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। लोगों को पर्चे बांट कर अपील की कि आमिर खान की फिल्म देखने की बजाय उसी पैसे से गरीबों की सेवा करें।

जिन लोगों को हिंदुस्तान में डर लगता है उनकी फिल्मों का एकजुटता के साथ बायकॉट करें। उधर, हिंदूवादी संगठनों के विरोध को देखते हुए सभी मॉल की सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

सनातन धर्म विरोधी बात करते हैं आमिर

युवा भारती काशी उत्तर भाग के अध्यक्ष अतुल कुल ने कहा कि हम सभी आमिर खान के चलते लाल सिंह चड्‌ढा की फिल्म का विरोध कर रहे हैं। आमिर खान हमेशा से सनातन धर्म के विरोध में बात करते रहे हैं। इसलिए हम लोग लोगों से अपील कर रहे हैं कि 300 रुपए की फिल्म न देखें। उस पैसे का कहीं और सदुपयोग करें।

हमने लोगों को पर्चे बांटने के साथ ही आमिर खान का पोस्टर जलाया है। सनातन धर्म विरोधी बात करने वाले आमिर खान जैसे लोगों का हम लोग इसी तरह से विरोध करेंगे।

हमारा विरोध आगे भी जारी रहेगा

अतुल कुल के साथी श्यामजी सिंह, पुष्पराग जौहरी, राहुल मिश्र, हनी जायसवाल और साहिल सहित अन्य लोगों ने कहा कि आमिर खान का विरोध हम आगे भी जारी रहेंगे। जो भी सनातन धर्म विरोधी बातें करेगा उसे यूं ही नहीं छोड़ दिया जाएगा।

कहा कि हम सभी केंद्र और प्रदेश सरकार से यह मांग करते हैं कि फिल्म लाल सिंह चड्‌ढा को प्रतिबंधित कर दिया जाए। सरकार के स्तर से कार्रवाई होगी तभी सनातन धर्म विरोधी बातें करने वालों की अक्ल ठिकाने आएगी।