राजधानी लखनऊ सहित प्रदेश की सभी सीटों पर निकाय चुनाव लड़ेंगी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी: आदित्य यादव

Lucknow

(www.arya-tv.com)प्रगतिशील समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रमुख महासचिव प्रवक्ता अजय त्रिपाठी मुन्ना महानगर अध्यक्ष सऊद खान ने बताया की 11 नवम्बर को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदित्य यादव सबसे पहले पार्टी के लखनऊ महानगर अध्यक्ष सऊद खान के बुलाकी अड्डा स्थित कार्यालय पर पहुंचे महानगर कार्यालय के उद्घाटन के उपरांत आयोजित सभा को लखनऊ महानगर अध्यक्ष सऊद खान ने सम्बोधित करते हुए आने के लिए आभार व्यक्त किया और उनका स्वागत किया उसके उपरांत प्रदेश के प्रमुख महासचिव प्रवक्ता अजय त्रिपाठी मुन्ना ने सभा को संबोधित करते हुए पहले आदित्य यादव का स्वागत किया और आने के लिए धन्यवाद दिया और कहा की राजधानी लखनऊ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी मजबूत है और स्थानीय निकाय का चुनाव लडने के लिए तैयार हैं।

जनसभा को संबोधित करते आदित्य यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष  शिवपाल सिंह यादव की मंशा के अनुसार इस बार पूरे प्रदेश में स्थानीय निकाय का चुनाव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी बहुत ही मजबूती के साथ लड़ेगी जिसकी शुरुआत राजधानी लखनऊ के महानगर अध्यक्ष के कार्यालय से हो रही है मैनपुरी लोकसभा उप चुनाव पर उन्होंने दो तीन दिनों में अपने पार्टी का निर्णय जो होगा उसको बता दिया जायेगा यह भी बात कही यहां के बाद लालबाग रिंग रोड पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अनिल वर्मा और प्रसपा के नेता नीरज यादव के द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भी पहुंच कर सम्बोधित किया।

उसके उपरांत प्रसपा के नेता सलमान के दुबग्गा स्थित कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे सलमान भी नगर निगम का चुनाव लडने की तैयारी कर रहे हैं उसके उपरांत व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू रस्तोगी के द्वारा अपने कार्यालय कल्याण गिरी मन्दिर ठाकुर गंज पर आयोजित स्वागत सम्मान और बैठक में भी पहुंचे उसके उपरांत पारा क्षेत्र में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल वर्मा के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पंकज यादव के कार्यालय उद्घाटन में भी पहुंचे।

आदित्य यादव के साथ अजय त्रिपाठी मुन्ना, रंजीत यादव, सऊद खान, आशुतोष त्रिपाठी ,अलीम ख़ान, अनूप सिंह, प्रखर सिंह, ग्यासुल हक, अनिल वर्मा, रामबाबू रस्तोगी, अजय अवस्थी बन्टी, शोएब खान, नीरज यादव, सहित बहुत बड़ी संख्या में नेता साथ चल रहे थे।