इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रोफेसर मनमोहन कृष्णा को जान से मारने की मिली धमकी, पुलिस जांच में जुटी

Prayagraj Zone

प्रयागराज (www.arya-tv.com) इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय (इविवि) में अर्थशास्त्र विभाग के एक प्रोफेसर को जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। धमकी देने वाले शख्‍स ने पहले प्रोफेसर को फोन किया। फोन पर गालीगलौज करने लगा तो प्रोफेसर ने इसका विरोध किया इस पर उसने जान से मारने की धमकी दे डाली। धमकी से परेशान प्रोफेसर कर्नलगंज थाने पहुंचे और पुलिस को तहरीर दी। कर्नलगंज पुलिस तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।

कर्नलगंज पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में अर्थशास्‍त्र विभाग में मनमोहन कृष्‍णा प्रोफेसर हैं। उनका आरोप है कि नैनी का रहने वाले शख्‍स ने उन्‍हें फोन कर पहले बातचीत की और फिर गाली देने लगा। प्रोफेसर ने विरोध किया तो उन्‍हें जान से मारने की धमकी दी।

धमकी से डरे सहमे प्रोफेसर ने फोन काट दिया। उन्‍होंने तत्‍काल मामले की सूचना कर्नलगंज पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। इंस्‍पेक्‍टर कर्नलगंज ने बताया कि प्रोफेसर की तहरीर पर जान से मारने की धमकी समेत अन्‍य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

प्रोफेसर मनमोहन कृष्णा को जान से मारने की धमकी दी गई। प्रोफेसर की तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रोफेसर का आरोप है कि नैनी के महेवा निवासी गला प्रसाद शुक्ल ने फोनकर गालीगलौज की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।