प्रधानमंत्री का मई से शुरू होगा विदेश का दौरा, तीन देशों के दौरे पर जाएंगे पीएम मोदी

# ## International

(www.arya-tv.com) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2022 के विदेश दौरे की तैयारी पर हैं। इस बार पीएम मोदी एक साथ ​तीन देशों की यात्रा पर रहेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी जर्मनी, डेनमार्क और फ्रांस के दौरे पर जाएंगे। इस साल भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला विदेश दौरा होगा, जिसमें वह डेनमार्क में दूसरे भारत-नॉर्डिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

इस दौरे को लेकर बताया जा रहा है कि जर्मनी में पीएम मोदी नए जर्मन चांसलर ओलोफ शुल्टज के साथ उच्च स्तरीय मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच यह पहली आमने-सामने की मुलाक़ात होगी। वहीं डेमनार्क में भारत-नॉर्डिक क्षेत्र देशों के बीच शिखर वार्ता के साथ ही मोदी की कई अहम द्विपक्षीय मुलाकातें होनी हैं। यूरोप के नॉर्डिक क्षेत्र में डेनमार्क के अलावा फ़िनलैंड, स्वीडन, नॉर्वे, आइसलैंड आदि देश आते हैं।

पीएम मोदी नमार्क यात्रा के दौरान कोपनहेगन में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ भी संवाद करेंगे। वहीं एक लंबे अर्से बाद पीएम विदेशी धरती पर भारतीय मूल के लोगों से संवाद करते नज़र आएंगे। गौरतलब है कि पीएम की डेनमार्क यात्रा से पहले भारत के हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड से मोटे धान का निर्यात शुरू किया गया है।

पेरिस का दौरा भी होगा अहम
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के चुनाव अभियान के बीच पीएम मोदी के छोटे पेरिस दौरे को भी अहम माना जा रहा है। ध्यान रहे कि राष्ट्रपति मैक्रों ने भारत-फ्रांस संबंधों को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पीएम की इस यात्रा में भारत और फ़्रांस के बीच नए निवेश और व्यापार समझौतों पर दस्तख़त की उम्मीद की जा रही है। यूरोपीय संघ की प्रमुख उरसुला वान दर लियां के 24-25 अप्रैल की भारत यात्रा और उससे पहले ब्रिटिश पीएम की 21-22 अप्रैल के भारत दौरे में भी शीर्ष संवाद की कड़ी को बढ़ाने की ही क़वायद होगी।