वृंदावन वाले प्रेमानंद महाराज बड़े आश्रम में नहीं, इस छोटे से फ्लैट में क्‍यों रहते हैं?

# ## Agra Zone

स्वामी प्रेमानंद महाराज मथुरा-वृन्दावन के प्रसिद्ध बाबाओं में से एक हैं. बाबा देश-दुनिया में काफी लोकप्रिय हैं. दूर-दूर से लोग महाराज के दर्शन करने के लिए वृंदावन पहुंचते हैं. लेकिन क्या आपको पता है इतने फ़ेमस होने के बाद भी महाराज जी का कोई भी आश्रम नहीं है. आइए आज जानते हैं प्रेमानंद महाराज कहां रहते हैं और कहां लगता है उनका दरबार

प्रेमानंद महाराज हर रोज अपना दरबार लगाते हैं. उस दरबार में उनके भक्त उनके विचार सुनने और अपने सवालों के जवाब पाने के लिए पहुंचते हैं. महाराज जी के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल होते रहते हैं. उनके भक्त उनकी वीडियो को खूब प्यार देते हैं.आजकल अगर कोई बाबा इतने फ़ेमस हो जाते हैं तो उनका एक बड़ा आश्रम होता है, साथ ही आश्रम पूरी तरह से सुविधाओं से लेस होता है. लेकिन प्रेमानंद महाराज अपना दरबार एक छोटे से हॉल में लगाते हैं.

चलिए अब जानते हैं प्रेमानंद महाराज जी आखिर वृंदावन में कहां रहते हैं. जानकारी के मुताबिक, वृंदावन में प्रेम मंदिर के पास छटीकरा रोड पर ‘श्री कृष्ण शरणम नामक’ एक सोसाइटी है. उसी सोसाइटी में एक फ्लैट में प्रेमानंद महाराज जी रहते हैंसूत्रों के हवाले से पता चला है कि महाराज जी का खुद का फ्लैट नहीं है. जिस फ्लैट में महाराज जी रहते हैं, वह उनका नहीं बल्कि उनके सेवकों का है.