तलाक के दो साल बाद शादी करने जा रहे हैं प्रतीक बब्बर

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) साल की शुरुआत होते ही बॉलीवुड में भी लग रहा है कि शादियों का सीजन शुरू हो गया है. जी हां बीटाउन में शहनाई बजने वाली है. दरअसल प्रतीक पाटिल बब्बर दूसरी बार दूल्हा बनने जा रहे हैं. वे प्रिया बनर्जी शादी कर रहे हैं. अपनी वेडिंग के लिए इस जोड़ी ने खास दिन चुना है. चलिए जानते हैं प्रतीक और प्रिया किस दिन पर और कहां शादी के बंधन में बंधने वाले हैं?

प्रतीक बब्बर और प्रिया बनर्जी कर रहे हैं शादी
बता दें कि प्रतीक और प्रिया ने अपनी शादी के लिए साल का सबसे रोमांटिक दिन चुना है. दरअसल ये कपल वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी  के दिन शादी कर रहा है. इस जोड़ी ने अपने रिश्ते को पिछले साल ऑफिशियली अनाउंस किया था. अब 14 फरवरी, 2025 को प्रतीक और प्रिया सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे. ईटाइम्स रिपोर्ट के मुताबिक, कपल प्रतीक के बांद्रा स्थित घर पर इंटीमेट वेडिंग करेंगे. जिसमें करीबी दोस्त और परिवार के लोग शामिल होंगे.

हालांकि इस जोड़े ने अभी तक अपनी शादी की खबर को ऑफिशियली अनाउंस नहीं किया है. उनकी शादी की अन्य जानकारी जैसे गेस्ट लिस्ट, प्री वेडिंग फंक्शन की डिटेल्स का अभी इंतजार है.

राज बब्बर के बेटे हैं प्रतीक बब्बर
बता दें कि प्रतीक दिग्गज अभिनेता राज बब्बर और दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल के बेटे हैं. उन्हें जाने तू… या जाने ना सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में देखा गया है. अब वे सलमान खान की फिल्म सिकंदर में नजर आएंगे. बता दें कि  प्रतीक की पहली शादी सान्या सागर से हुई थी. हालांकि, उन्होंने शादी के चार साल बाद 2023 में अलग होने का फैसला किया. इसके बाद प्रतीक की लाइफ में प्यार की दूसरी बार एंट्री हुई और अब वे प्रिया बनर्जी संग शादी कर रहे हैं.