प्रदुषण से बदलेगी कानपुर की तस्वीर , जानिए क्या है कारण

Kanpur Zone

कानपुर (www.arya-tv.com)  शहर में वायु प्रदूषण रोकने को लेकर भगवतदास घाट में एक और विद्युत शवदाह गृह का निर्माण कराने का खाका तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा मरे जानवरों के निस्तारण को लेकर भी विद्युत शवदाह गृह बनाया जाएगा। साथ ही नालों के किनारे कच्चे स्थानों पर टाइल्स और धूल उड़ती सड़कों को ठीक किया जाएगा।

चौराहों पर फव्वारे भी लगाए जाएंगे। प्रयागराज की तर्ज पर नगर निगम कानपुर भी शहर में वायु प्रदूषण रोकने के लिए खाका तैयार कर रहा है। इसके लिए 75 करोड़ रुपये मिले हैं। इसमें 75 लाख से भगवतदास घाट में एक और विद्युत शवदाह गृह बनाने की तैयारी है। अभी शहर में भैरोघाट में दो ;दूसरा अभी चालू नहींद्ध और भगवतदास घाट में एक विद्युत शवदाह गृह है। वहींए भाऊसिंह पनकी में कूड़ा निस्तारण प्लांट में मरे जानवरों के निस्तारण के लिए विद्युत शवदाह गृह बनाया जा रहा है। मुख्य अभियंता एसके सिंह ने सभी अधिशासी अभियंताओं को आदेश दिए हैं कि वायु प्रदूषण रोकने को 75 करोड़ और कूड़ा निस्तारण व पेयजल के लिए 75 करोड़ रुपये मिले हैं। मिली धनराशि से विकास वाले कार्यों का प्रस्ताव तैयार किया जाए।

नालों का कच्चा भाग होगा पक्का रू टेफ्को नालाए परमिया नालाए सीओडी नालाए आइसीआइ नालाए गंदा नालाए हलवाखाड़ा व पनकी नाला के किनारे टाइल्स लगाई जाएंगी ताकि धूल न उड़े। यहां लगेंगे फव्वारे बारादेवी चौराहाए गोल चौराहाए बर्रा आठए श्यामनगर चौराहाए बाकरगंज चौराहाए आजाद चौराहाए रतनपुर में फव्वारे लगाने की सूची बनाई गई है। लगे फव्वारे होंगे ठीक . किदवईनगर चौराहाए घंटाघर चौराहाए नरोना चौराहाए चार्लिस चौराहा फूलबागए मेघदूत चौराहाए भगवतदास तिराहाए ग्वालिन चौराहा स्वरूप नगरए गोल चौराहाए बकरमंडी चौराहाए चावला चौराहा गोविंद नगरए शास्त्रीनगर चौराहा और नीरक्षीर चौराहा काकादेव। सड़कें भी होंगी ठीक . शहर के प्रमुख दो दर्जन सड़कों को भी दुरुस्त किया जाएगा। अर्बन टी . दस चौराहों पर अर्बन टी ;एयर प्यूरीफायरद्ध लगेंगे। अभी तक हुआ काम रू ब्रह्मनगर चौराहा पर एयर प्यूरीफायर और हैंगिंग गार्डन लगाया गया। गोल चौराहे से कोकाकोला चौराहा तक डिवाइडर पर पौधे लगाए गए। तीन स्वीपिंग मशीन और दो वाटर गन मशीन खरीदी गई हैं। वायु प्रदूषण रोकने और पेयजल व कूड़ा निस्तारण को मिली धनराशि से विकास कराने के लिए अधिशासी अभियंताओं से प्रस्ताव तैयार करने को कहा गया है।.