पुलिस टीम ने दाबोचा 14 साइबर ठगों को, रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी

Bareilly Zone UP

बरेली।(www.arya-tv.com) फतेहगंज पश्चिमी के धंतिया से पकड़े गए 14 साइबर ठगों से आगे की जांच को लेकर शुक्रवार को बिथरीचैनपुर पुलिस ने पांच मुख्य साइबर ठगों को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दी। कोर्ट ने अर्जी स्वीकार करते हुए ठगों 31 घन्टे की रिमांड मंजूर कर ली है।

शनिवार सुबह आठ बजे से लेकर रविवार शाम पांच बजे तक पुलिस रिमांड पर लिए गए साइबर ठग जमशेद खां, आरिश खां, राशिद खां, साजिद खां और वारिस खां हैं। पुलिस उनसे और गैंग से जुड़े लोगों के बारे में पूछताछ करेगी।

वह किस तरीके से पूरा नेटवर्क चला रहे थे और उनका नेटवर्क कहां-कहां से जुड़ा हुआ था इसके बारे में जानकारी करेगी। बता देंगे करीब 10 दिन पहले एसपी अभिषेक वर्मा के नेतृत्व में इज्जतनगर और बारादरी समेत कई थानों की पुलिस ने फतेहगंज पश्चिमी थाना के धंतिया गांव में छापेमारी की थी।

यहां से 14 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया था, जबकी सात ठग फरार हो गए थे। उनके पास से लाखों की कीमत की नगदी, जेवरात व 165 एटीएम, 90 चेकबुक,आधारकार्ड और बड़ी संख्या में मोबाइल और सिम के साथ नकदी और लग्जरी वाहन मील थे।

इसी मामले में पुलिस अब साइबर ठगों से आगे की पूछताछ करने के लिए उनको रिमांड पर ले रही है। इसके अलावा दूसरे राज्यों की पुलिस से भी संपर्क किया गया है ताकि वह ही इस मामले में पूछताछ कर देश मे कहां-कहां इनके नेटवर्क हैं, भंडाफोड़ कर सके।

वहीं इस मामले में पुलिस ठगों के पास से मिले कागजात के आधार पर 22 अलग-अलग बैंकों में जाकर साइबर ठगों के खाते सीज कराने का काम कर रही है। जो रिकॉर्ड मिला है उसमें किसी बैंक में 22 तो किसी बैंक में 24 खाते खुले हुए हैं। इन खातों में ही साइबर ठगी की रकम डलवाई जाती थी और फिर रकम को निकालकर दिल्ली में बैठे नाइजीरियन गैंग के पास पहुंचा दिया जाता था। पुलिस की तरफ से अभियोजन अधिकारी अवधेश गुप्ता ने अपील की थी। जिस पर सीजेएम यशपाल ङ्क्षसह लोधी ने अपील मंजूर कर ली।