कोरोना महामारी में योद्धा की भूमिका निभा रहे पुलिस कर्मी: कौशल किशोर
राहुल तिवारी
बंथरा। सांसद कौशल किशोर और व्यापारी नेता अमित सिंह चौहान व पिंटू तिवारी ने शुक्रवार को बंथरा थाने के पुलिसकर्मियों को सैनिटाइजर मास्क और बिस्किट देने के साथ ही गुलाब देकर सम्मानित किया । पुलिस के सम्मान में सांसद और व्यापारी नेताओं ने तकरीबन 5 मिनट पर तालिया भी बजाई। तकरीबन 50 पुलिसकर्मियों को इसी तरह सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लोगों के बीच शारीरिक दूरी का भी विशेष ख्याल रखा गया। इस मौके पर सांसद ने कहा कि कोविड-19 महामारी को लेकर जिस तरीके से पुलिस काम कर रही है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है।
पुलिस के जवान खुद भूखे रहकर दूसरों का पेट भर रहे हैं , वो अपनी जान को जोखिम में डालकर दूसरों की जान बचाने में जुटे हैं। पुलिसकर्मी एक योद्धा की तरह काम कर रहे हैं। जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी, राजेंद्र सिंह चौहान रामेंद्र सिंह सिंह चौहान नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेश सिंह, वरिष्ठ पत्रकार गुलाब सिंह राठौर पंकज तिवारी विशाल तिवारी आदि लोग मौजूद थे