बाराबंकी में स्वाट, सर्विलांस व कोतवाली नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने देर रात मुठभेड़ के दौरान अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उसके साथी को मौके से दबोच लिया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल और नकदी बरामद की है। वहीं पुलिस की गोली पैर में लगने के बाद आरोपी की अक्ल भी ठिकाने आ गई। आरोपी कान पड़कर बोला कि वह अब जीवन में कभी भी गलत काम नहीं करेगा।
जानकारी के मुताबिक देर रात स्वाट, सर्विलांस और थाना कोतवाली नगर की टीम क्षेत्र में चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए गश्त व चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सोमैयानगर के पास पुलिस टीम को एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए। पुलिस के रोकने के इशारे पर दोनों युवक तेज रफ्तार से भागने लगे। पुलिस टीम ने पीछा किया तो शुगर मिल के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई। गिरते ही दोनों अभियुक्त पैदल भागने लगे और पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।
पुलिस ने घायल बदमाश की पहचान रघुवीर पाण्डेय पुत्र अवधेश पाण्डेय निवासी सदरौना काशीराम कॉलोनी, थाना पारा, लखनऊ के रूप में की है। जबकि उसके साथी अजय दीक्षित उर्फ शुभम पुत्र स्व. ललित निवासी एसटीपी चौराहा, थाना बीबीडी, लखनऊ (मूल निवासी दिबियापुर, थाना बिल्हौर, जनपद कानपुर नगर) को भी मौके से गिरफ्तार किया गया। एएसपी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि दोनों अभियुक्त एक सक्रिय गिरोह के सदस्य हैं, जो लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी सहित कई जिलों में वाहन चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पूछताछ में अभियुक्तों ने कबूल किया कि उन्होंने 31 अक्टूबर को कोतवाली नगर क्षेत्र से एक अपाचे मोटरसाइकिल चोरी की थी, जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज है।
एएसपी के मुताबिक इस प्रकरण में गिरोह का एक अन्य सदस्य श्यामू रावत पुत्र मुन्ना निवासी शेखुपुर, थाना मोहम्मदपुर खाला, जनपद बाराबंकी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। आरम्भिक पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ है कि अभियुक्तगण ने जनपद शाहजहांपुर, बरेली, अमेठी व रायबरेली में भी कई लूट की घटनाएं अंजाम दी हैं। पुलिस अब अन्य जिलों से संपर्क कर गिरोह की गतिविधियों की जांच में जुटी है। पुलिस ने उनके पास से एक अवैध तमंचा .315 बोर, एक जिंदा व एक खोखा कारतूस, चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल और ₹1500 नगद बरामद किए हैं। घायल बदमाश को पुलिस हिरासत में उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। एएसपी विकास चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस की कई टीमें सक्रिय हैं।
