सास पर सवार हो जाता है बाबा का भूत, फिर गुस्से में करती है बहू की पिटाई, क्या बोला पति?

# ## UP

(www.arya-tv.com) सास-बहू की छोटी-मोटी तकरार होती रहती है. लेकिन आगरा पुलिस लाइन ग्राउंड में लगाए जाने वाले पुलिस परामर्श केंद्र में रविवार को ऐसा मामला आया, जिसे सुन सभी को चौंका दिया. सास ने अपनी बहू को टॉर्चर करने के लिए एक अजीबोगरीब तरीका अपना लिया है. पीड़ित बहू का आरोप है कि सास उसे मारती है. बहू उसका विरोध करती है. तो उसके पति और सास का कहना है कि उनके ऊपर पूर्वजों का साया है. घर के ही कोई पितृ या बाबा उनके ऊपर सवार हो जाते हैं. सास ने कहा, ‘बहू ने कोई गलती की है, जिस वजह से बाबा उन्हें दंड दे रहे हैं.’

सास के ऊपर आते हैं बाबा!
थाना एत्मादोला रामबाग की रहने वाली एक विवाहित महिला ने अपनी सास के अत्याचारों से तंग आकर पुलिस से मदद मांगी है. मामला पुलिस परामर्श केंद्र पहुंचा. जहां पर बहू ने अपने ऊपर बीती घटना पुलिस को बताई तो सब हैरान रह गए. बहू का कहना है कि आए दिन सास अजीबोगरीब हरकतें करती हैं और उसे मारती पीटती हैं. पति भी उसका साथ नहीं देता. पति और अन्य रिश्तेदारों का कहना है की सास के ऊपर उनके पूर्वज बाबा का साया है. बाबा नाराज हो गए हैं. इसलिए वह सास के ऊपर आ कर बहू को दंड देते हैं. लेकिन बहू का कहना है कि सास जानबूझकर उसे टॉर्चर कर रही है.

काउंसलर ने बताया अंधविश्वास
पूरे मामले में काउंसलर अमित गौड़ का कहना है कि यह मामला बेहद पेचीदा है. अंधविश्वास से जुड़ा है. घर में ना तो पति ना रिश्तेदार और ना आस-पड़ोस के लोग बहू की मदद कर रहे हैं . ये अंधविश्वास के अलावा कुछ नहीं है. काउंसलिंग के दौरान महिला के पति ने भी कहा कि वह कुछ नहीं कर सकता .उनके देवता या पूर्वज नाराज हैं .उनके पिता के साथ भी ऐसा होता था. उनके पिता पर भी बाबा आते थे और अब उनकी मां पर आते हैं .काउंसलर ने दोनों पति-पत्नी को अगली तारीख दी है. साथ में सास को भी बुलाया है.