इस 1 चीज के बिना नहीं दे पाएंगे यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, अब तक 30% ने छोड़ा एग्जाम

# ## UP

(www.arya-tv.com) यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के आखिरी दो दिन बचे हैं. 23, 24 और 25 अगस्त 2024 की परीक्षा हो चुकी है. अब 30 और 31 अगस्त 2024 को होगी. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा 2024 में आवेदकों की संख्या ज्यादा होने की वजह से इसे दो शिफ्ट में आयोजित किया जा रहा है. यूपी पुलिस कांस्टेबस भर्ती परीक्षा 2024 के जरिए 60244 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी.

यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा पहले 18 और 19 फरवरी 2024 को हुई थी. तब यूपी पुलिस पेपर लीक हो जाने की वजह से उसे रद्द कर दिया गया था. इसके बाद योगी सरकार ने 6 महीने के अंदर दोबारा परीक्षा आयोजित करवाने का आदेश दिया था. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए 48 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है. इसमें महिला और पुरुष, दोनों वर्ग के अभ्यर्थी शामिल हैं. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स uppbpb.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

UP Police Constable Recruitment Exam: एडमिट कार्ड के बिना नहीं मिलेगी एंट्री
किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड के बिना यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा केंद्र के अंदर एंट्री नहीं मिलेगी. फरवरी में यूपी पुलिस पेपर लीक और नकल जैसी घटनाओं से सबक लेते हुए इस बार परीक्षा केंद्र के अंदर और बाहर, दोनों जगहों पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. पेपर लीक और नकल जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले किसी भी अभ्यर्थी को बख्शा नहीं जाएगा. अगर आप यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 दे रहे हैं तो साफ प्रिंट वाला एडमिट कार्ड साथ लेकर जाएं.

UP Police Constable Recruitment Exam: 30% ने छोड़ी यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा
23, 24 और 25 अगस्त 2024 को हुई यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में करीब 30 प्रतिशत उम्मीदवार शामिल नहीं हुए. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने तीनों दिनों के आंकड़े अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं. अभी तक सिर्फ 19,84,645 अभ्यर्थियों ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा दी है. इन तीन दिनों में 318 संदिग्ध अभ्यर्थियों की पहचान भी की गई है. 31 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड uppbpb.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रिजल्ट नवंबर तक आ सकता है.