स्वच्छ छवि, निष्पक्ष कार्य शैली, कुछ ऐसे हैं लखनऊ कमिश्नर

Lucknow

लखनऊ। (राहुल तिवारी) लखनऊ के पुलिस कमिश्नर अपनी बेबाक कार्य शैली के लिए शासन एवं प्रशासन में बेसुमारों के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल में दागी एवं कार्य में शिथिलता बरतने वाले पुलिस कर्मियों एवं इंस्पेक्टरों को स्थानांतरण कर अपनी स्वच्छ एवं निष्पक्ष कार्य शैली का सन्देश दिया है। आज महानगर थाने में फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लिया।

निर्भीकता पूर्ण कार्य शैली एवं ईमानदार छवि के चलते उन्हें लखनऊ जनपद का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है। जो उनके लिए यादगार के तौर पर जाना जाएगा। अपनी पहचान रखने वाले आईपीएस अधिकारी एवं लखनऊ के पहले पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने लखनऊ स्थित अपने महानगर कार्यालय का निरीक्षण किया साथ ही कार्यालय में आए फरियादियों की जन समस्याओं को सुनकर उन समस्याओं का तत्काल निस्तारण भी किया निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त लखनऊ सुजीत पांडे ने कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए कार्यालय परिसर को समय-समय पर सैनिटाइजेशन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन साथ ही साफ-सफाई बरतने के लिए अपने मातहतों को भी निर्देशित किया साथ ही पुलिस आयुक्त ने परिसर में स्थित पार्किंग व्यवस्था को और सुदृढ़ एवं सुन्दर कराने के भी निर्देश दिए।