पुलिस ने धौलपुर के पास कार समेत 4 लोगों को दबोचा: युवक का अपहरण कर ले जा रहे थे मुरैना

# ## Agra Zone

(www.arya-tv.com)आगरा में गुरुवार को 1 युवक का 4 लोगों ने अपहरण कर लिया। युवक को आरोपी गाड़ी में डालकर धौलपुर की तरफ ले गए। पुलिस ने कार का पीछा किया। धौलपुर के पास हाईवे पर चलती कार की घेराबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया गया और अपहृत को मुक्त करा लिया।

घटना आगरा के सिकंदरा क्षेत्र की है। गुरुवार को करीब 11 बजे मध्य प्रदेश से आए 4 लोगों ने कूमेंद्र बघेल निवासी रुनकता का अपहरण कर लिया। इसके बाद उसे कार में डालकर धौलपुरी की तरफ ले गए। इसकी सूचना कूमेंद्र के भाई संतोष बघेल ने पुलिस को दी।

पुलिस कमिश्नर और अपर पुलिस आयुक्त ने तत्काल सिकंदरा पुलिस और सैयां के साथ पीआबी तथा क्राइम ब्रांच को एक्टिव कर दिया। टीमें आपस में कनेक्टिव रहकर अपहरणकर्ता की कार का पीछा करती रहीं। धौलपुर के पास से नेशनल हाईवे पर घेराबंदी कर 4 बदमाशों को कार समेत दबोच लिया और अपहृत को मुक्त करा लिया।

MP के रहने वाले हैं सभी आरोपी
पकड़े गए आरोपियों के नाम रामेश्वर, राजेश, महेंद्र, रवि हैं, सभी लोग मुरैना, मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। अपहृत कूमेंद्र को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि कूमेंद्र के भाई संतोष द्वारा आरोपी रामेश्वर से मुर्गियों की खरीद करता था।

आरोपी रामेश्वर को 1.45 लाख रुपए संतोष द्वारा दिए जाने थे लेकिन आज उसको 50 हजार रुपए ही दिए। शेष रुपए नहीं दिए जाने पर आरोपियों ने संतोष के भाई कूमेंद्र को जबरदस्ती कार में डाल लिया। इसके बाद उसे मुरैना के लिए ले जा रहे थे।

इंस्पेक्टर आनंद कुमार शाही ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संतोष की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। चारों को जेल भेजा जा रहा है।